रामनवमी मेले की तैयारियों को डीएम ने लिया जायजा 

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नगर आयुक्त के साथ प्रमुख स्थलों का किया भ्रमण

अयोध्या। रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर जनसुविधाओं के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं। तैयारियों को परखने के लिए जिला अधिकारी नितीश कुमार शुक्रवार को नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया। मेला क्षेत्र में बनाए गए शौचालय, पेयजल को वाटर कूलर, साफ सफाई की व्यवस्था की अधिकारियों ने जांच की। पर्यटन विभाग से बनाए गए शौचालय यथा हनुमान गुफा के पास नवनिर्मित शौचालय, रामेश्वरम होटल के सामने नवनिर्मित शौचालय आदि का जायजा लिया।

पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए सभी 17 शौचालयों को तत्काल क्रियाशील करने का निर्देश दिया। नयाघाट से लेकर पीएनबी मोड़ व रेलवे स्टेशन अयोध्या के पास स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया। नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने, पर्याप्त पानी की व्यवस्था आदि को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही रेट बोर्ड भी लगाने को कहा है। पौराणिक स्थल मणिपर्वत पर बेहतर साफ सफाई करने, सुविधा प्रदान करने, सुरक्षा सम्बंधी आवश्यक व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सच्चिदानन्द, सहायक नगर आयुक्त हरिश्चन्द्र सिंह, उपनिदेशक सूचना/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया परिसर डा. मुरलीधर सिंह, उपनिदेशक पर्यटन, सहायक नगर आयुक्त सहित राजकीय निर्माण निगम, पीडब्लूडी, नगर निगम के अनेक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

मेला क्षेत्र में लगाए गए 26 एलईडी

आम जनमानस की सुविधा एवं मनोरंजन के लिए होर्डिंग्स के साथ ही शहर में लगभग 26 की संख्या में एलईडी वाहन/डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। इन पर राज्य सरकार के विकास कार्यक्रमों के साथ भगवान राम के चरित्र पर आधारित कार्यक्रमों आदि को प्रसारण करने को कहा गया है। उपनिदेशक सूचना ने बताया कि अष्टमी से लेकर नवमी तक मेले में भारी भीड़ रहेगी। ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। डीएम ने सामान्य प्रशासन, नगर विकास, स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन एवं आवश्यक सेवा प्रदाता विभागों से विभाग के मौके पर तैनात अधिकारियों से बेहतर ताल-मेल एवं समन्वय बनाने के भी निर्देश दिये है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya