अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगंज का भ्रमण कर मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत बनाए जा रहे मंच, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों, वाहनों के पार्किंग स्थल, भोजन- पानी की व्यवस्थाओं, मेडिकल कैम्प, टेंट व वेदिका के निर्माण आदि की तैयारियों का जायजा लिया तथा समस्त तैयारियों को आज ही पूर्ण कर अंतिम रूप प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। तदुपरांत अधिकारी द्वय द्वारा पुलिस लाइन में हेलीपैड का भी निरीक्षण किया तथा समस्त कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।