– सभी पोलिंग पार्टियों को बसों से भेजने की व्यवस्था
अयोध्या। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार अपर जिलाधिकारी नगर /उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट निर्वाचन सहायक तौसीफ के साथ हवाई अड्डा पहुंच कर वहां पर की जा रह व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए बेहतर व्यवस्था के आदेश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि 26 फरवरी को हवाई पट्टी से ही पांचो विधानसभा के पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होंगे । इस बार सभी पोलिंग पार्टियों को बसों से भेजने की व्यवस्था की गई है। पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने कहा छाया के लिए पर्याप्त टेंट ,पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वाहनों को पोलिंग पार्टी वाइज क्रम से लगाई जाए जिससे लोगों को ढूंढने में कोई परेशानी न हो । वाहन पोलिंग पार्टियों को लेकर अींंद रवाना हो तो किसी भी रोड पर जाम की स्थिति न हो, इसके लिए पहले से समुचित व्यवस्था कर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की जाए । 26 फरवरी को सभी मतदान पार्टियों के पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रातः 7ः00 हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे ।जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पोलिंग पार्टियों के सदस्यों से कहा है कि वह अपने साथ स्वच्छ पानी की बोतल ड्राई फूड आदि व्यवस्था अपने साथ लेकर चलें। जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग अफसर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि किसी भी पोलिंग पार्टी के सदस्य को ज्यादा भटकना न पड़े और उन्हें कोई परेशानी ना उठाना पड़े।
27 फरवरी को मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचकर ईवीएम व स्टेशनरी जमा करेंगे । 26 व 27 फरवरी को सभी पोलिंग पार्टियां, अधिकारीगण, पोलिंग पार्टी रवाना होते समय ,मतदान के समय ,व ईवीएम जमा करते समय कोविड-19 प्रोटोकॉल ,गाइडलाइन का पालन करेंगे। मास्क पहनेंगे।