-भगवान राम के जीवन पर आधारित म्यूरल भित्तियों का किया अवलोकन
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने धर्मपथ पर चल रहे विभिन्न सौन्दर्यीकरण एवं पथ के दोनों किनारों पर निर्माण किये जा रहे भगवान राम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रसंगों के सम्बंधित म्यूरल भित्तियों तथा सरयू आरती स्थल/नया घाट के सौन्दर्यीकरण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने धर्मपथ पर म्यूरल का निर्माण कर रहे कार्यदायी संस्था को समस्त म्यूरल के कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तीव्र गति से कार्य करते हुये आपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य सम्बंधित अधिकारियों को समस्त कार्यो को आगणन के विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये।
तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा राम की पैड़ी, तथा सरयू नदी पर नयाघाट से लक्ष्मणघाट के मध्य चल रहे पर्यटकीय सुविधायें एवं सौन्दर्यीकरण यथा-विद्युतीकरण, आरती स्थल, छतरी, वीआइपी पवेलियन, इंटरपटेरियन वाल के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 निर्माण इकाई अयोध्या के प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्यो को तीव्र गति से करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।