प्राथमिक विद्यालय जगनपुर का डीएस ने किया आकस्मिक निरीक्षण
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने तहसील सोहावल क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय जगनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, भवनों की स्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता स्तर का जायजा लिया तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखा। जिलाधिकारी ने कक्षा 5 के कक्ष में विभिन्न बच्चों से गणित के सवाल व हिन्दी की किताबें पढ़वाकर तथा कक्षा 1 व कक्षा 2 के बच्चों से अंग्रेजी वर्णमाला सुनी व हिन्दी की पुस्तकों को पढ़वाकर उनके शैक्षिक स्तर को परखा। इस दौरान कई बच्चों का शैक्षिक स्तर ठीक पाया गया उनके द्वारा गणित के सवालों को ठीक से हल किया गया।
हिन्दी की पुस्तकों के पाठों को सही से पढ़ा व सही-सही अंग्रेजी वर्णमाला सुनाया। जिलाधिकारी ने शेष बच्चों को भी लेबल वाइज लर्निंग प्रदान करने व प्रेरणा के शैक्षिक स्तर के मानक के अनुरूप लाने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने शैक्षिक स्तर के अनुरूप सवालों को सही से हल करने वाले तथा किताबों व अंग्रेजी वर्णमाला को सही ढंग से पढ़ने व सुनाने वाले बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में स्थित अतिरिक्त कक्ष को तकनीकी जांच कराकर उसे यथासम्भव मरम्मत कराकर अच्छे से रंगाई पोताई कराने के निर्देश दिये और विद्यालय परिसर को नियमित साफ रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत कुल 107 बच्चों में से 60 बच्चें उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा मित्र रुक्मणि देवी को अपने बूथ लेबल आफिसर (बी0एल0ओ0) सम्बंधित दायित्वों का निर्वाहन विद्यालय के समय (प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे) के उपरांत ही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को नियमित रोस्टर के अनुरूप पोष्टिकता से भरपूर भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा समस्त शिक्षकों को अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का गम्भीरता से निर्वाहन करने तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिये, जिससे बच्चें रूचि लेकर पढ़ाई करें।