अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय चल रहे जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला अधिकारी श्री झा ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गोरेलाल शुक्ला व अपर जिलाधिकारी नगर/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा को नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड बीकापुर, तारुन, हैरिंग्टनगंज व मिल्कीपुर में पहुंच कर वहां पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु चल रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों व रिटर्निंग ऑफिसर्स को कोविड संक्रमण के दृष्टिगत विकासखंड परिसर में सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना सुनिश्चित करने व इसका लाउडस्पीकर से नियमित अनाउंस करते रहने तथा कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों अनुपालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में प्रत्याशियों हुआ उनके प्रस्तावकों हेतु पेयजल व शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, काफिला बनाकर चलने वाली गाड़ियां को सीज किया जाए।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अनुज कुमार झा जिला निर्वाचन अधिकारी नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …