डीएम-एसएसपी ने कार्तिक पूर्णिमा मेला तैयारी का लिया जायजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-श्रद्धालुओं के आवागमन व सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मेला से सम्बंधित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। श्रद्वालुओं के सुगम आवागमन, स्नान एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। अधिकारी द्वय द्वारा राम की पैड़ी, सरयू स्नान घाटों, लता मंगलेशकर चैक सहित विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पुराने सरयू पुल से राम की पैड़ी/सरयू आरती स्थल पर श्रद्वालुओं/स्नानार्थियों को पहुंचने हेतु तथा वहां से निकासी हेतु अधिक से अधिक चौड़ा मार्ग उपलब्ध कराने के सम्बंध में अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को समस्त आधारभूत सुविधायें सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। निर्माणाधीन धर्मपथ, राम पथ, सुग्रीव पथ, जन्मभूमि पथ सहित विभिन्न पथों के चैड़ीकरण से यात्रियों/आगन्तुकों को आवागमन की काफी सुगमता आयी है।

यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत राम की पैड़ी के बायी तरफ लता मंगेशकर चौक से पुराने सरयू पुल के ढलान पर श्रद्वालुओं के बैठने हेतु सीढ़ियों के बनाने का कार्य भी कार्तिक पूर्णिमा मेला के तत्काल उपरांत कार्यदायी संस्था द्वारा तत्काल प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्तिक मेला की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। श्रद्वालुओं की जल सुरक्षा के दृष्टिगत सरयू के कच्चा घाट से नयाघाट से लक्ष्मणघाट तक फ्लोरिंग बैरीकेटिंग हो चुकी है। भविष्य में गुप्तार घाट व अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर फ्लोरिंग बैरीकेटिंग की जायेगी।

इसे भी पढ़े  डोगरा रेजीमेंट सेंटर में 5 से 18 अगस्त तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली

इसी के साथ ही जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें भी लगायी गयी है। मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को जोन/सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर/जोन वार मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya