अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह ने कोविड-19 अटैच एल-1 हॉस्पिटल झुनझुनवाला नर्सिंग कॉलेज मसौधा में रखे गए एसिंप्टोमेटिक/लक्षण रहित पॉजिटिव पाए गए मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन-पानी, चिकित्सा, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर प्रवीण ने बताया कि यहां पर रखे गए सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ गुणवत्ता परक पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रखे गए सभी लोगों को पौष्टिक भोजन व नाश्ते के साथ-साथ सभी चिकित्सक व स्टाफ कोविड-19 से बचाव के सभी मापदंडों यथा- एन-95 मास्क, ग्लब्स, शू-कबर, पीपीई किट आदि को पहन कर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए यहां पर रखे गए सभी व्यक्तियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मोहइया कराएं। इस अवसर पर एसएसपी आशीष तिवारी ने उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए।
4