अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली अयोध्या में जन समस्याओं शिकायतों की सुनवाई की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद सम्बंधी शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने व राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर उभयपक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी शिकायतों के निस्तारण में समयबद्वता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा प्रकरणों की स्थिति का स्पष्ट रूप से समाधान रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सम्बंधित लेखपाल एवं सम्बंधित पुलिस के लोग भी उपस्थित रहे।
मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश हुए तीन दर्जन मामले
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से तीन दर्जन फरियादियों ने अपनी शिकायत पेश की। जिनमें से 4 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर एसडीएम न्यायिक अंशुमान सिंह की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 7 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिसमें एक मामले का तत्काल मौके पर ही निस्तारण हो गया। संपूर्ण समाधान दिवस कुमारगंज नगर पंचायत निवासी विनय कुमार गुप्ता ने कुमारगंज बाजार के गिरजा मोड़ के सामने स्थित मंडी परिषद की जमीन पर कई मांस विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से मांस बिक्री किए जाने की शिकायत की।
उन्होंने आरोप लगाया कि मांस विक्रेताओं ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से न तो कोई लाइसेंस प्राप्त किया है और न ही अधिशासी अधिकार नगर पंचायत कुमारगंज से अनापत्ति प्रमाण पत्र ही प्राप्त किया है यही नहीं उक्त मांस विक्रेताओं द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी खंडासा से जानवरों के काटने के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण ही कराया जाता है। इनके द्वारा बेचा जा रहा मांस अस्वस्थ कर है। सबसे मजे की बात तो यह है कि इन मांस दुकानदारों द्वारा मांस सेे निकलने वाले अपशिष्ट के निपटान की भी किसी तरह की कोई व्यवस्था नहींं की गई है उक्त मांस विक्रेता खुले में ही जानवरों का वध करते हैं और अपशिष्ट को खुले में ही छोड़ देते हैं जिससेे रामनगर मंडी वासी एवं स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को भयंकर दुर्गंध के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खंडासा थाने पर एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 7 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। जिनमें से 1 मामले का तत्काल मौके पर ही निस्तारण हो गया। इसके अलावा इनायतनगर थाना मुख्यालय पर तहसीलदार हेमंत गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 22 फरियादियों ने अपनी शिकायत पेश की। जिनमें से 2 मामलों का मौके पर की निस्तारण करा दिया गया। थाना समाधान दिवस में प्रमुख रूप से तीनों थानों कुमारगंज के थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह एवं इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह सहित समस्त राजस्व कर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रौनाही थाना समाधान दिवस पर आये कुल पांच फरियादी
सोहावल l रौनाही थाना समाधान दिवस पर जितेंद्र कुशवाहा अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था ने फरियादियों की शिकायत सुनी l यहां कुल 5 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी जिसमें 2 मामले भूमि विवाद और 3 मामले पुलिस विभाग से सम्बंधित रहे l जिसे निस्तारण के लिये सौंप दिया गया l इस मौके पर एस डी एम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी अक्षय कुमार सहित पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद रहे l