– 266 शिकायतों में 20 प्रकरणों का मौके पर किया गया निस्तारण
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के क्रम में आज तहसील बीकापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें व समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ जनसमस्याओं को सुनकर यथासम्भव मौके पर ही कुछ समस्याओं का निराकरण कराया तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभाग से समन्वय कर समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 266 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 20 प्रकरणों का मौके पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर तत्काल निस्तारित करायी गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने प्रार्थिनी श्रीमती सीता की शिकायत को सुना गया, जिसमें बताया कि चक्रमार्ग संख्या 615 को ब्रहमादीन द्वारा जोत कर खेत में मिला लिया गया है तथा खाली नही किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बीकापुर को प्रकरण का परीक्षण कर चकमार्ग को नक्शे के अनुसार कायम कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें चकमार्ग, पैमाइश, अतिक्रमण, सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण व कब्जा, राजस्व, पुलिस आदि से सम्बंधित प्राप्त हुये, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड करते हुये समयबद्व एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, उपजिलाधिकारी बीकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर, तहसीलदार बीकापुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि सहित सम्बंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मिल्कीपुर तहसील में सीआरओ ने सुनी जन शिकायतें
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से 221 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। प्रस्तुत शिकायतों में से मात्र 7 मामलों का ही निस्तारण तत्काल मौके पर ही हो सका। उपजिलाधिकारी अमित जायसवाल ने समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतें किसी भी हाल में लंबित न रखी जाएं। सीआरओ ने कहा कि कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित जो भी शिकायतें है। उनका निस्तारण पुलिस के साथ मौके पर जाकर करें। किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी।
समाधान दिवस में पलिया लोहानी निवासी संत बक्स में शिकायत की कि उनके पिता जवाहरलाल द्वारा बैंक ऋण लिया गया था और खतौनी बंधक हो गई थी पिता की मृत्यु के उपरांत ऋण अदायगी भी कर दी गई किंतु तहसील से भूमि मुक्ति प्रमाण पत्र तहसीलदार की ओर से नहीं जारी किया जा रहा है। समाधान दिवस में प्रस्तुत शिकायतों में सबसे ज्यादा मामले पुलिस एवं राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इस मौके पर तहसीलदार हेमंत गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मुईद खान व मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थाने के उपनिरीक्षक सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।