क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी सेंटरों का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रवासी मजदूरों को दिए जा रहे भोजन व स्वच्छ पेयजल आदि की ली जानकारी

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मुंगीशपुर में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चल रहे क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी सेंटर का किया निरीक्षण। उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी सेंटर में हरियाणा प्रदेश से आए हुए 21श्रमिकों मजदूरों और कामगारों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन अवधि में सतत निगरानी में रखा गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने तहसील मिल्कीपुर के उप जिलाधिकारी से प्रवासी मजदूरों श्रमिकों को दिए जा रहे भोजन व स्वच्छ पेयजल आदि के बारे में जानकारी ली । मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रवासी श्रमिकों को पोषण युक्त भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है परिसर के अंदर दो इंडिया मार्का हैंडपंप भी लगा है। सभी श्रमिकों को पीने के लिए पानी की अलग अलग बोतल उपलब्ध कराई गई हैं सभी श्रमिक अपनी-अपनी बोतलों से ही पानी पिएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान भोजन आदि में प्रयुक्त डिस्पोजल आइटम्स (पत्तल आदि) के निष्प्रयोज्य हेतु परिसर के अंदर दूर किसी एकांत स्थल पर गड्ढ़े खोदकर उसमे डाल कर ऊपर से मिट्टी डालकर पाटने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक अपने अपने पत्तल आदि को खोदे गए गड्ढे में स्वयं डालेंगे, जिससे यह किसी अन्य के संपर्क में न आए। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति मुंगीशपुर में कुल 40 कमरे हैं जो तीन तल में बने हुए हैं प्रत्येक तल पर 24 शौचालय बने हैं। उन्होंने बताया कि इन श्रमिकों को जिले के बॉर्डर तक राजकीय परिवहन की बसें लेकर आई थी तत्पश्चात विद्यालय की बसों से कोरेन्टाइन फेसेलिटी सेंटर लाया गया। जहां दो लिपिक संवर्ग दो लेखपाल संवर्ग के कर्मचारी लगाए गए हैं रात्रि में दो लेखपाल दो चौकीदार तथा थाने स्तर से दो सिपाहियों की भी तैनाती की गई है। सेंटर के इंचार्ज के रूप में नायब तहसीलदार मिल्कीपुर अयोध्या पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर की तैनाती की गई है।
इसके उपरांत जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व एसएससी आशीष तिवारी ने क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी सेंटर के रूप में चयनित मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ढोढ़े राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेवरा का भी किया निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के माध्यम से परिसर के अंदर 20 अस्थाई शौचालय बनवाने के दिए निर्देश ताकि अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों ,श्रमिकों को ठहराने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अन्य सभी सुविधाएं तत्काल व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कम्युनिटी किचेन, पेयजल व गद्दे आज की समुचित व्यवस्था हेतु आदेशित किया।

इसे भी पढ़े  पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की पहली प्राथमिकता : गिरीशपति त्रिपाठी

सशर्त 18 बैटरी व इन्वर्टर डीलर्स शटर बंद कर करेंगे होम डिलिवरी

अयोध्या। आसन्न गर्मी को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान सशर्त 18 बैटरी एवं इन्वर्टर डीलर्स को शटर बंद कर होम डिलिवरी के माध्यम से कार्य करने की अनुमति प्रदान की गयी है। समस्त प्रक्रियाओं में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। साथ ही समय-समय पर साबुन पानी व सैनेटाइजर से हाथो को सैनेटाइज भी करते रहना होगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची के प्रतिष्ठान अपने मोबाइल नंबर को होम डिलीवरी हेतु सार्वजनिक करने के साथ अपने प्रतिष्ठान के मुख्य स्थान पर मोबाइल नंबर का पंपलेट होम डिलीवरी हेतु चस्पा करेंगे तथा अपने प्रतिष्ठान पर भीड़ नहीं लगने देंगे ,संबंधित प्रतिष्ठान प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक ही खोलेंगे एवं उपकरणों की होम डिलीवरी कराएंगे परंतु आनकाल शाम 6ः00 बजे तक अपने मैकेनिक को शिकायत के निवारण हेतु भेजेंगे।

प्रशासन ने जारी दूकानों की सूची

न्यू प्रिया बैटरी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स-9415701235 नोखे का पुरवा बाईपास देवकली, पवन बैट्री सर्विस -9695479270 रुदौली, निडा इलेक्ट्रॉनिक्स-9415075337 रूदौली, चमन बैटरी एंड सर्विस- 9935364292 मवई चौराहा, विजय बैटरी सर्विस-9918390365 कुमारगंज, सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स-7275603100 कुचेरा बाजार, सिंह बैटरी सर्विस-9415510800 हरिंगटनगंज, नेशनल बैटरी उद्योग-9935088104 सोहावल, शिव इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सीड्स सेंटर-9839986855 गोसाईगंज, उत्कर्ष मोबाइल एंड हर्षित बैटरी सर्विसेज-9792899000 पूराबाजार, सक्सेना इंटरप्राइजेज-9839272248 मुगलपुरा शहर , अंजूश्री बैटरी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स-9453152000 रामनगर शहर, श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज-9721300600नाका , शांति बैटरीज-9935701751मकबरा, एस इलेक्ट्रिकल्स-9415182980 ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स साउंड सर्विस-9415140137 अयोध्या, आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक्स-9506388298 बीकापुर, साहू बैट्री सर्विस-9936312627 भदरसा बाजार।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya