-सीसीटीवी कैमरे से की जा रही मॉनिटरिंग प्रक्रिया का भी लिया जायजा
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ जनपद अयोध्या में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बायोमेटिक सेन्टर व कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरे से की जा रही मॉनिटरिंग प्रक्रिया का भी जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व अभ्यर्थियों के पेपर को देखा। इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया।
जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त 2024 को प्रथम पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3367 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुए तथा 1265 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 72.69 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी।
इसी क्रम में द्वितीय पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3409 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 1223 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 73.60 प्रतिशत अभ्यर्थी की उपस्थिति रही।