डीएम-एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्र रखने के कक्षों का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के रख रखाव की स्थिति ठीक पायी गयी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा -2022 को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्र रखने के कक्षों का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कनौसा गर्ल्स इंटर कॉलेज अयोध्या, एमपीएलएल आदर्श इंटर कॉलेज अयोध्या सहित जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर उनके प्रश्नपत्र रखे कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा प्रश्न पत्र कक्ष में अलमारियों में रखे गए प्रश्न पत्र के समस्त पैकेटों को एक-एक करके प्रत्येक पैकेट के रख रखाव के स्थित का गहनता से अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के रख रखाव की स्थिति ठीक पायी गयी। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा समस्त परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक दशा में नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण ढंग से समस्त विषयों की परीक्षाओं सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनपद के 122 केन्द्रों पर संचालित परीक्षा केन्द्र के समस्त कक्षों पर सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से भी सर्तक दृष्टि/निगरानी रखने के निर्देश दिये तथा किसी भी परीक्षा केन्द्र अथवा परीक्षा कक्ष पर किसी भी प्रकार की अनुचित साधनों, नकल के प्रयोग की प्रवृत्ति/संभावना प्रतीत होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराने व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित हाईस्कूल एव इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को शुचितापूर्ण, नकलविहीन, गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीयता के साथ सम्पन्न कराने हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्व है।

इसे भी पढ़े  दलित बेटी की हत्या पर फूट-फूट कर रोए ‘सपा’ नेता अवधेश प्रसाद

उन्होंने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न हेतु तैनात समस्त परीक्षा प्रभारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, डीआईओएस, जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने सम्बंधित परीक्षा केन्द्रों का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व/परीक्षा प्रभारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व संबंधित परीक्षा केंद्रों केंद्र व्यवस्थापक भी उपस्थित रहे।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya