अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विधानसभा अयोध्या के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने विधानसभा अयोध्या के मतदेय स्थल एसएसवी इंटर कालेज में 6 बूथों व मतदेय स्थल अनिल सरस्वती विद्या मंदिर में बने 11 बूथों का निरीक्षण कर उक्त मतदान केन्द्रों के समस्त बूथों पर मतदान को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बूथ कक्षों को व सम्पूर्ण परिसर को साफ सुथरा करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्बंधी शेष समस्त तैयारियों को भी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बंधित पुलिस के अधिकारियों को नियमित क्षेत्र का भ्रमण करने, असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रखने तथा किसी भी प्रकार से कहीं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर सम्बंधित पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।