-संपूर्ण विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी शैलेश कुमार के साथ विधान सभा क्षेत्र मिल्कीपुर के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कुचेरा व प्राथमिक विद्यालय बारुन का निरीक्षण किया।
मतदेय स्थल में चल रहे विद्यालय के कार्य को 26 फरवरी 2022 तक पूर्ण करने अथवा 26 फरवरी तक विद्यालय परिसर में रखे गए ईंट व अन्य निर्माण में सामग्रियों को हटाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने विद्यालयों की रंगाई पुताई का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने तथा शौचालय व संपूर्ण विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।
ईवीएम मशीनों को जमा कराने की तैयारियों का लिया जायजा
-जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जीआईसी फतेहगंज में स्थापित जनपद के पांचों विधानसभाओं हेतु स्थापित स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम मशीनों को जमा कराने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया सुरक्षा के संपूर्ण इंतजाम समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुगमता पूर्वक ईवीएम मशीनों को जमा कराने तथा इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।