-समस्त कार्य को समय पर पूर्ण करने के दिये निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतगणना हेतु राजकीय इंटर कालेज में बनाये जा रहे मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंडालों का निरीक्षण करते हुये समस्त कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य त्रुटिविहीन एवं पारदर्शिता के साथ कैमरे की निगरानी में सम्पन्न कराया जायेगा। उसके लिए समस्त पंडालों में लगाये गये कैमरों की जांच समय पर पूर्ण करते हुये मतगणना के लिए सक्रिय करें। इसके साथ ही मतगणना से सम्बंधित सभी तैयारियों को तथा समस्त पंडालों को समय पर तैयार कर लिये जाये एवं समुचित व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण कर लिये जायें।
उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह को निर्देश दिये कि अपनी देखरेख में कन्ट्रोल रूम, निगरानी कक्ष आदि को समय पर पूर्ण करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये कोविड गाइडलाइन के अनुरूप कार्य सम्पादित करें।
मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कल
-निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा की मतगणना 10 मार्च 2022 को कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतगणना की तैयारी को लेकर निर्देश दिए हैं कि मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। त्रुटिविहीन मतगणना कराए जाने के लिए सभी कार्मिकों का बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके क्रम में कल 4 मार्च 2022 को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। सभी कार्मिकों को ट्रेनिंग में उपस्थित रहना अनिवार्य है, अनुपस्थित रहने वालो कार्मिकों के विरोध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफ0आई0आर दर्ज करायी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, अस्त्र-शस्त्र, पानी की बोतल, सैनिटाइजर माचिस या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए कोई भी किसी प्रकार की सामग्री अपने साथ लेकर ना आए। उन्होंने मतगणना स्थल पर बेहतर साफ-सफाई व मोबाइल टॉयलेट का प्रबंध करने के निर्देश नगर निगम को दिए हैं तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम व मानक के अनुरूप अन्य चिकित्सा सेवाओं के साथ ही एंबुलेंस का प्रबंध करें।