डीएम-एसएसपी ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-साफ सफाई व आश्रय स्थल पर श्रद्वालुओं के बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, अपर जिलाधिकारी नगर योगानन्द पांडेय, पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग का देररात्रि निरीक्षण किया गया, जिसमें जिलाधिकारी सहादतगंज हनुमानगढ़ी से गुप्तारघाट होते हुये रेतिया, उदया तिराहा, राजघाट पार्क, झुनकीघाट से नयाघाट पहुंचे जहां पर उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई एवं आश्रय स्थल पर श्रद्वालुओं के बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिषा निर्देश दिये गये।

परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई एवं श्रद्वालुओं के पैदल चलने हेतु रास्ते को सुगम बनाया जाय एवं पर्याप्त मात्रा स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश दिये गये। नयाघाट पर श्रद्वालुओं के स्नान, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा गया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरांत नया घाट चौकी होते हुए हनुमान गुफा, रामघाट, हलकारा का पुरवा पहुंचे जहां पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मार्ग को सुगम बनाया जाय तथा जहां पर साइन बोर्ड की आवश्यकता है वहां तत्काल लगाया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों। इसके उपरांत बूथ नम्बर 04 सूरजकुंड, आचारी सगरा होते हुए जनौरा सहित अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने मोदहा क्रासिंग के पास बन रहे ओवरब्रिज के दोनों साइड में लाइटिंग व बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग पर संभावित भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सहायता, प्रकाश व्यवस्था तथा आपातकालीन सहायता प्रतिक्रिया तंत्र परिक्रमा मार्गों पर स्पष्ट संकेतक एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है वहां दोनों तरफ बैरीकेटिंग व्यवस्था व लाइट की व्यवस्था की जाए तथा मार्ग के दोनों ओर पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन लगाए जाएं व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए।

इसे भी पढ़े  कांच ही बांस की बहंगिया, बहंगी लचकत जाय..

अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग के समस्त क्षेत्रों में कार्यशील स्ट्रीट लाइटें सुनिश्चित की जाएं। पेयजल व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में वाटर प्वाइंट बनाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण और सुगमता सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya