मिल्कीपुर। पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं एसएसपी शैलेश पांडे ने मिल्कीपुर क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व आमजन के साथ मीटिगं कर शान्ति व निष्पक्ष चुनाव में में सहयोग हेतु किए जाने की अपील की। जिलाधिकारी द्वारा प्रचार कर रही गाड़ियों को रोककर औचक निरीक्षण किया गया। नौवां कुआं, भदरसा मोड़ थाना क्षेत्र पूरा कलंदर में थानाध्यक्ष को बिना अनुमति के डीजे वाहनों से प्रचार करने को लेकर विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत नामांकन के तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा मिल्कीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देवगिरि पलिया, हैरिंग्टनगंज, थाना क्षेत्र इनायतनगर, प्राथमिक विद्यालय गौहनिया, चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में सुरक्षा व्यवस्था,व आमजन के साथ मीटिगं कर पंचायत चुनाव से संबंधित चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशो को प्रत्याशी व क्षेत्रवासियो/आम नागरिकों को अवगत कराया गया व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु लोभ लालच से दूर रहकर शान्ति पूर्वक चुनाव संम्पन्न कराने हेतु अपील की गई।
अछोरा बाजार के पास थाना क्षेत्र इनायत नगर में कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति के बाइक रैली निकाल रहे पांच छह गाड़ियों के साथ करीब 10 से 12 लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर को निर्देश दिया गया।