सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जिला चिकित्सालय, अयोध्या में कोविड-19 के प्रसार की रोक-थाम व बचाव के दृष्टिगत जारी लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय (पुरुष) के इमरजेन्सी, सर्जिकल (पुरुष/महिला) व बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सोशल डिस्टेन्सिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को रहने की अनुमति प्रदान की जाय और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों हेतु स्थापित स्क्रीनिंग कक्ष पर उपस्थित कर्मियों से स्क्रीनिंग के सम्बन्ध में पूछताँछ की गयी तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करने के सख्त निर्देश दिये। इसके अलावां दोनों अधिकारियों ने चौक, बजाजा, रिकाबगंज आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का लिया जायजा। दिशा-निर्देशों का अनुपालन न करने वाले कई लोगो के दुपहिया वाहनों को किया गया सीज। सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिया निर्देश। सभी दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय-सीमा के अंदर ही दुकानों को खोलने के दिए निर्देश। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश।