मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ डीएम-एसएसपी ने की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा -धरना व जुलूस के लिए नहीं दी जायेगी अनुमति

रुदौली।रुदौली में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में आगामी 20 दिसंबर को निकलने वाले जुलूस को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने मंगलवार को एसडीएम के चैम्बर में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि प्रशासन अमन के कटिबद्घ है।किसी प्रकार से धरना व जुलूस की अनुमति नही दी जाएगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन कार्रवाई करने के लिए कटिबद्ध है। जनपद में धारा 144 लागू है किसी भी स्थान पर पांच व्यक्तियों से अधिक एकत्र होने के लिए रोक लगाई जा चुकी है।जिलाधिकारी ने कहा प्रदर्शन करने वालों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में शांतिपूर्ण तरीके से दिए जाने वाले ज्ञापन को अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि क़ानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि रुदौली शांति अमन और भाईचारे के लिए जानी जाती है रुदौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि रूदौली गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए जानी जाती है।पूर्व में भी रूदौली से एक शांति व्यवस्था के मामले में एक अच्छा सन्देश गया है।इसलिए क़ानून के दायरे में रहकर अपना मांगपत्र दरगाह शरीफ में ही सौंप दे।क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हम कटिबद्ध है।अशांति पैदा करने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासनिक कड़ी कार्रवाई करेगी और ऐसे लोगों को चिन्हित भी कराया जा रहा है कहा कि अशांति पैदा करने वालों पर रासुका की कार्रवाई भी की जा सकती है।जिलाधिकारी एसपी बैठक में दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद नैयर मियां,पालिका अध्यक्ष जब्बार अली,समाजवादी पार्टी के युजनसभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात गजाली,सै0 फ़ारूक़ अहमद,मौलाना शब्बीर नदवी,आमिर खान,जमाल कुरैशी,मोहम्मद अहमद एडवोकेट,अर्सलान शेख,नफीस सुल्तान आदि शामिल रहे।बैठक उप जिलाधिकारी विपिन सिंह,क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव,कोतवाल विश्वनाथ प्रताप प्रसाद यादव आदि रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya