जनपद के बार्डर के प्वाइंटो का भी किया अवलोकन
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने शहर क्षेत्र व जनपद से लगने वाले बार्डर के बैरियर प्वाइंटो का किया औचक निरीक्षण कर लिये लाकडाउन का जायजा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश। दोनों अधिकारियों ने लॉक डाउन का जायजा लेने हेतु आज चौक,फतेहगंज,अग्रसेन तिराहा का औचक निरीक्षण कर शहर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए संम्बन्धितो को आवश्यक निर्देश दिये। अधीनस्थों को जनता से अच्छा व्यवहार करने व लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया एवं लोगों से बिना मास्क बाहर न निकलने,सामान लेने के लिए पास की दुकानों पर पैदल जाये, अपरिहार्य कारणों में मोटरसाइकिल पर अकेले व हेलमेट लगाकर,यूपी सरकार द्वारा जारी पास लेकर ही बाहर निकलें,दुकानदार सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक ही दुकान खोले एवं अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये, एवं 02 बजे के बाद ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी कराये, होम डिलवरी का नम्बर दुकानों के सामने चश्पा करायें, मालवाहक गाड़ी, आन ड्यूटी नगर निगम, डाक्टर, हेल्थ वर्कर, प्रशासन के कर्मचारी हेलमेट व आईडी कार्ड पहन कर ही बाहर निकले, जिलाधिकारी द्वारा जारी पास को गाड़ी पर अवश्य चश्पा करें। तत्पश्चात कुमारगंज,इनायतनगर पिठला बार्डर पर चेक किया गया। प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया। बार्डर पर आ रहे लोगो को बिना जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पास के बार्डर क्रास न करने हेतु निर्देशित किया गया। अनावश्यक कार्य के आने वाले दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा फल,सब्जी,दूध, मेडिकल,एम्बूलेंस व अन्य जरुरी सामान लाने वाले सभी मालवाहक वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जनपदवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों।