बीकापुर समाधान दिवस में लेखपाल किशोरी लाल को दी गयी प्रतिकूल प्रविष्टि
बीकापुर । बीकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शिकायत कर्ताओं की शिकायतें और पूर्व में की गई कई शिकायतों के निस्तारण में गलत और झूठी रिपोर्ट लगाकर मामलों को निक्षेपित कर देने के मामलो मे अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जिला अधिकारी श्री झा ने बसंतपुर गांव के एक मामले में तत्काल स्थल की फोटोग्राफी सहित जांच रिपोर्ट मंगाने के बाद वहां के क्षेत्रीय लेखपाल किशोरी लाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी ।साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को सचेत किया कि वह जन शिकायतों के निस्तारण मे स्थल पर जाकर गुणवत्ता परक निस्तारण करें। जिला अधिकारी के साथ फरियादियों की शिकायत सुनने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी तथा हरिगटन गंज के बी डी ओ प्रशिक्षु आईएएस देवेंद्र कुमार ने शिकायतें सुनकर अधिकारियों को समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। आज के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 105 शिकायतें आई जिनमें 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बसंतपुर निवासी बलराम ने शिकायत की थी की 122 बी बेदखली आदेश का आदेश होने के बाद भी स्थानीय लेखपाल किशोरी लाल ने झूठी रिपोर्ट लगाकर उनकी शिकायत को निक्षशेपित कर दिया। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल दो राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर भेज कर उसकी फोटोग्राफी सहित रिपोर्ट तलब की। शिकायत सही मिलने पर जिला अधिकारी ने लेखपाल सहित तहसील के सभी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित राजस्व लेखपाल किशोरी लाल की तत्काल सर्विस बुक मंगवा कर प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी।
इसी तरह महावा के राम जग की शिकायत थी 2003 में चकबंदी अधिकारी के रास्ता कायम करने के आदेश के बाद भी गाटा संख्या 287 मी. में बिना खड़ंजा या आरसीसी लगाए जाने की झूठी रिपोर्ट लगाकर शिकायत निक्षेपित कर दी गई। जिला अधिकारी श्री झा ने राम यज्ञ की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।साथ ही 25 मीटर खड़ंजा लगाए जाने का भी वीडीओ बीकापुर अमित त्रिपाठी को निर्देशित किया। भोपाडुहिया के रहने वाले रामफेर दुबे ने डीएम से शिकायत की ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए खड़ंजा के ऊपर चंद्रप्रकाश रवि प्रकाश व उनके परिवार के लोग शटरिंग करके आम रास्ते पर गेट लगवा कर रास्ता बंद कर ले रहे हैं ।रामफेर दुबे ने एक दूसरी शिकायत में यह भी दिया हैं कि खड़ंजा के बगल से विद्युतीकरण योजना मे विद्युत पोल लगवाए गए किंतु ठेकेदार मनमानी करते हुए उस पर लाइन खींचने में लापरवाही कर रहा है। जिलाधिकारी ने दोनों शिकायतों को गंभीरता से लेकर एसडीएम बीकापुर को गुणवत्ता परक निस्तारण का निर्देश दिया ।मलेथू कनक के दिनेश कुमार पांडे ने गन्ना विभाग की शिकायत करते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र दिया कि उनके परिवार में कुल 5 लोग सट्टा धारक है किंतु सर्वेश फीडिंग में उनका रकबा शून्य कर दिया गया है। जिला अधिकारी श्री झा न जिला गन्ना अधिकारी को तालाब कर त्वरित कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जिला अधिकारी ने बिकापुर नगर पंचायत में निर्माणाधीन पशु आश्रय के निर्माण कार्य की जानकारी ली। और अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा को तलब कर जानकारी मांगी तो अधिशासी अधिकारी श्रीमती रागिनी वर्मा ने बताया 4 एकड़ जमीन में पशु आश्रय का निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा जिला अधिकारी से थरिया कला मोहम्मदपुर परोमा बिकापुर नगर बसंतपुर महावा सहित तहसील क्षेत्र क विभिन्न गांव से आए फरियादियों ने डीएम से अपनी अपनी व्यथा कहकर शिकायतें की ।जिला अधिकारी श्री झा ने चकबंदी विकास राजस्व पुलिस सहित विभिन्न विभागों से आई शिकायतों के आधार पर उनसे संबंधित अधिकारियों को तलब कर उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए यथाशीघ्र गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। और आगाह किया स्थल पर जाकर सही और असल तत्वों के आधार पर अपनी रिपोर्ट दें। तथा मामलों का निस्तारण करें। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी । जिला अधिकारी के कड़े तेवर से आज यहां अधिकारियों कर्मचारियों में बेचैनी दिखी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभागीय वन अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत सिंचाई के अलावा बिकापुर के एसडीएम तहसीलदार पुलिस क्षेत्राधिकारी सभी थानों के प्रभारी राजस्व निरीक्षक राजस्व लेखपाल जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अधिकारी सहित सभी विभागों के जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रूदौली तहसील के समाधान दिवस में आयी 85 शिकायतें
रूदौली । तहसील रूदौली में मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायते दर्ज की गयी।जिनमे 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गनौली निवासी मो0 शमीम खान ने क़ब्रिस्तान व् शमशान की भूमि की पैमाइश के लिए शिकायती पत्र दिया।सिठौली निवासी श्रीनाथ ने चकमार्ग की भूमि में लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ों की नीलामी कराकर कटवाये जाने की मांग की।कुशहरी निवासी रामफेर ने नवीन परती की भूमि से अवैध क़ब्ज़ा हटवाने की मांग की।जखौली निवासी अब्दुल वहीद ने छुट्टा जानवरो से जानमाल की रक्षा की मांग उठाई,उन्होंने पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र का सम्बंधित द्वारा फ़र्ज़ी निस्तारण की भी शिकायत की।श्री वहीद ने एक अन्य शिकायती पत्र बकाया वसूली के संबंध में भी दिया।बीबीपुर की ग्राम प्रधान खुशनुमा बानो ने तालाब की भूमि से अवैध क़ब्ज़ा हटवाए जाने के लिए शिकायती पत्र दिया।ग्राम सिठौली में बने गौशाला में टीन शेड व् चारा व्यवस्था के लिए सिठौली निवासी इश्तियाक अहमद ने शिकायती पत्र दिया।कुल 85 शिकायते दर्ज की गयी।जिनमे अधिकतर चकमार्ग व् अवैध क़ब्ज़ा से सम्बंधित रही।इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास,पट्टा की भूमि की पैमाइश,राशन कार्ड,मुआवज़ा,किसान सम्मान योजना,पेंशन आदि से सम्बंधित रही।4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विपिन सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,डॉ0 फहीम अहमद,डॉ0 उबेदुर्रह्म,पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,लालमन प्रसाद,कोतवाली रूदौली से उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव,थाना मवई से उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह,थाना पटरंगा से उपनिरीक्षक सुधीर कुमार,राजस्व निरीक्षक,विश्वनाथ सिंह,बृजेश कुमार,अनुपम वर्मा,लेखपाल सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप,बृजनाथ द्वेदी आदि मौजूद रहे।
मिल्कीपुर तहसील समाधान दिवस में आयीं 98 शिकायतें
मिल्कीपुर । मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन संतोष सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। दिवस में कुल 98 शिकायतों में 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण। दिवस में मीठे गांव निवासी सौरभ सिंह अपने पिता के खाते की भूमि में गांव के ही इंद्रपाल सिंह द्वारा जबरिया विद्युत खंभा गढ़वा जाने की शिकायत की जिस पर एडीएमने मामले में तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश उपमंडल अभियंता विद्युत ऋषिकेश यादव को दिए हैं ।
ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रही। अपर जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों निर्धारित समय अवधि के अंदर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिया है
इस मौके पर एसडीएम अशोक कुमार शर्मा, तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी, नायब तहसीलदार एचआर तिवारी, सहायक अभियंता विद्युत ऋषिकेश यादव पूर्ति निरीक्षक संजू एवं प्रभारी निरीक्षक थाना अशोक कुमार सिंह, कुमारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सोहावल समाधान दिवस में दवाओं के साथ संस्था ने वितरित किया पौष्टिक आहार किट
सोहावल। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में टीवी रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम उम्र चिन्हित किए गए 350 बाल रोगियों में सोहावल के 35 रोगी बच्चों सहित 101 बच्चों को गोद लेकर उन्हें समुचित सहायता इलाज देने के लिए स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब रुदौली ने गोद लिया है। जिन्हें संपूर्ण समाधान दिवस पर दवाओं के साथ संस्था ने पौष्टिक आहार किट वितरित कर हर माह रोगी के खाते में 500 रूपये स्वस्थ बर्धक सामग्री के लिए देने की घोषणा की है।
मंगलवार को उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह चिकित्सा अधिकारी डा0 ए के सिंह की मौजूदगी में क्लब के चेयरमैन निहाल रजा ने सोहावल के 35 चिन्हित बच्चों को पौष्टिक किट के रूप में प्रोटीनेक्स गुड़ धनिया सोयाबीन मूंगफली गुड़ चना आदि पौष्टिक तत्वो से भरी सामग्री वितरित किया। डा0 रजा ने कहा जिले के कुमारगंज कृषि विश्व विद्यालय में आयी महामहिम जी के मिले निर्देशो के क्रम में यह पहल समाज के हित मे की गई है जिन्होंने निशुल्क दवाओं के साथ हर महीने प्रति रोगी के खाते में 500 रूपये नगद दिए जाने की घोषणा की है। टीवी की उन्मूलन और रोग को समाप्त करने के लिए 6 महीने तक नियमित इलाज की व्यवस्था बताते हुए मौजूद डाक्टर ए के सिंह ने कहा कि एक भी दिन दवा रुकी तो इलाज टूट जाता है। इसका हर रोगी को ध्यान रखना होगा उप जिलाधिकारी ने संस्था लायंस की सराहना करते हुए पहल को समाज के लिए उपयोगी और रोगियों के लिए वरदान बताया। इस अवसर पर मौजूद लोगों में तहसीलदार बी के सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रोगी बच्चों के परिजन और सामाजिक संस्था क्लब के सदस्य आदि शामिल रहे।