Breaking News

नवीन सब्जी मण्डी के लिए डीएम ने जारी की समय-सारणी

बिना मास्क लगाये किसी भी व्यक्ति को नहीं मिलेगा प्रवेश

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु 30 जून तक जारी लॉक डाउन के दृष्टिगत नवीन मण्डी स्थल नाका रायबरेली रोड बाईपास अयोध्या में फल-सब्जी मण्डी की व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करने हेतु समय-सारणी जारी की। जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि नवीन सब्जी मंडी नाका में प्रातः 04.00 बजे से प्रातः 6.30 बजे तक समस्त फल-सब्जी के वाहन एवं मोटर साइकिल अथवा साइकिल पर किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पाद (हरी सब्जियों) मण्डी स्थल में लाया जा सकेगा। प्रातः 6.30 से 9ः00 बजे तक फल-सब्जी लदे चार पहिया ठेले एवं अधिकृत वाहनो की निकासी डोर टू डोर आपूर्ति हेतु की जायेगी। उन्होंने कहा कि अन्य प्रान्तो से आने वाले फल-सब्जी के वाहनों के साथ समय सारणी के बावजूद सहानभूति बरती जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मण्डी स्थल में पूर्वान्ह 9ः00 बजे तक समस्त व्यायसायिक गतिविधियां बन्द हो जायेगी एवं किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डी स्थल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मण्डी स्थल में घरेलू उपभोक्ताओं हेतु फुटकर मात्रा में बिक्री पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी। जिलाधिकारी ने मण्डी स्थल में बिना मास्क लगाये किसी भी वाहन चालक मय वाहन, किसान, व्यापारी, पल्लेदार एवं ठेला चालक को प्रवेश न दिये जाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मंडी संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मण्डी स्थल में कार्यरत लाइसेंसी व्यापारियो द्वारा अपने दुकान/प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेन्सिग (पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक समय में एकत्रित होने पर) का अनुपालन न कराये जाने की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त समय सारणी के सम्बन्ध में यह आदेश दिनांक 14.06.2020 को प्रातः 04.00 बजे से लागू होगा।

इसे भी पढ़े  विज्ञान के नवाचार से होगा देश का कल्याण : डॉ विजेंद्र सिंह

आत्मनिर्भर भारत योजना को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत डेयरी दुग्ध सहकारी समितियों के दूध उत्पादकों को 20100 किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य में प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत जनपद के दुग्ध सहकारी समितियों के दुग्ध उत्पादकों के 20100 किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसे प्राप्त करने हेतु बैंक वार शाखा वार लक्ष्य का आवंटन किया गया है जिलाधिकारी ने पराग डेयरी के एमडी को निर्देश दिए कि आगामी 10 दिनों में दुग्ध सहकारी समिति के सभी सदस्यों के फार्म भराकर बैंक में जमा कराएं। आगामी 24 जून को होने वाली डीएलआरसी (जिला स्तरीय निगरानी समिति) की बैठक में पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी जिसमें संपूर्ण प्रगति से अवगत कराया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पीएम किसान के लाभार्थियों उद्यान एवं मत्स्य विभाग के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने तथा सभी बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड से अच्छादित करने हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान के लाभार्थियों को विगत वर्ष के 22000 जमा कराए गए किसान क्रेडिट कार्ड फार्मो में प्रगति की समीक्षा की गई। जिस के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 30,000 नए पीएम किसान के लाभार्थियों को लाभान्वित करने तथा 40000 पुराने किसान क्रेडिट कार्डों को पुनः नवीनीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को कृषि विभाग के सभी किसान सहायकों को उनके क्षेत्र के अनुसार लक्ष्य आवंटित करने तथा उन्हें गांव गांव जाकर कृषकों से बात करने व उनसे फार्म भराने के निर्देश दिए इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा पुराने के.सी.सी. को पुनः नवीनीकृत करने हेतू ए.आर.ओ. कोऑपरेटिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने अपने लक्ष्य को समय से प्राप्त करने हेतु कार्य में तेजी लाएं, बैंकर्स किसी भी आवेदन के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीला हवाली न करे और सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न बैंकों में 6900 आवेदनों के पेंडिंग होने पर नाराजगी व्यक्त की सभी बैंकों को प्राप्त आवेदनों को इससे भी निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, लीड बैंक मैनेजर दिलीप कुमार टंडन, डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, जनरल मैनेजर दुग्ध संघ अयोध्या, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित संबंधित बैंकों व विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.