-डीएम को केवल आशा कार्यकर्ता ही दिखाई पड़ीं सक्रिय
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा बुधवार को कोरोना संक्रमण के रोकथाम को किए जा रहे प्रयासों की धरातलीय स्थिति जानने चुपके से गांवों में पहुंचे। कुछ गांवों का बिना किसी की जानकारी दिए बिना डोर टू डोर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा कि ग्रामीण क्षेत्र में केवल आशा ही काम कर रही।
उन्होंने कहा कि इसका तात्पर्य कि ग्रामों में ग्राम निगरानी समितियां या तो गठित नही हुई या काम नही कर रही है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि आज ही प्रत्येक ग्राम सभाओं में यदि निगरानी समिति गठित नही की गयी है तो गठित कर लें और यदि पहले से गठित है तो उन्हें एक्टिव करें। ग्राम निगरानी समिति में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सचिव, कोटेदार होंगे। जो तत्काल अपने अपने ग्रामसभा में डोर टू डोर सर्वे करने के साथ साथ सर्दी, जुकाम, खांसी, लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल क्वाॅरंटीन के नियमों को बताएं।
तथा उनका कोविड टेस्ट कराएं। यदि संदर्भित व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है और वह घर पर आइशोलेशन में रहना चाहता है तो उसे आइशोलेशन में रहने के नियमों की पूरी जानकारी दें। तथा दवाओं की किट्स उपलब्ध कराते हुये दवाओं के सेवन के बारे में विस्तार से बताएं। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि ग्रामीण क्षेत्र के निवासी कोविड संक्रमण के लक्षणों के बारे में स्पष्ट रूप् से बात नही कर रहे है जो चिन्ताजनक है। उन्ही कारणों के चलते कोविड-19 दवा किट्स का सद्पयोग नही हो पा रहा है। ऐसे समय में ग्राम निगरानी समिति के सदस्य जो स्थानीय लोगों के सम्पर्क में रहते है। आसानी से लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान बातचीत से कर सकते है। कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए आवश्यक है कि लक्षण वाले व्यक्तियों का तत्काल कोविड टेस्ट हो और टेस्ट के पश्चात संक्रमित व्यक्ति का आइशोलेशन के साथ तत्काल दवाओं की किट्स उपलब्ध कराते हुए उनका प्रापर इलाज शुरू हो जाएं। उन्होंने ग्राम निगरानी समिति के सभी सदस्यों खासकर लेखपाल को निर्देश दिये है। अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों का पूरा विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करने के साथ सम्बंधित पोर्टल पर पूरा विवरण फीड करायें।
इसी के साथ जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारियों से प्रतिदिन मोबाइल पर फीड बैक रिपोर्ट प्राप्त कर समीक्षा के निर्देश दिये है। साथ ही नगर निकाय, नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्रों में गठित निगरानी समिति के कार्यो की समीक्षा किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये है।
जिलाधिकारी @anujias09 ने जूम कान्फ्रेंस के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व सहायक विकास अधिकारियों को कोविड-19 पर प्रभावी रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो के बेहतर क्रियान्वयन के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए।