किसान दिवस पर डीएम ने की पराली न जलाने की अपील

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश

अयोध्या। विकास भवन के सभागार में किसान दिवस के अवसर पर आयोजित किसानों व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद के समस्त फुटकर खाद विक्रेताओं की दुकानों पर रेट कार्ड लगवाने हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया जिससे कृषकों को उचित मूल्य पर ही खाद प्राप्त हो और अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।
किसान दिवस में मया ब्लाक के ग्राम रामपुर बैहारी के निवासी राम अचल यादव द्वारा बरसात के समय से ही पोल टूट जाने से घर की विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की गई। मया बाजार के छतरा में पोल पर तार नहीं लगाने से विद्युत आपूर्ति न हो पाने तथा लीलापुर (उप केन्द्र रानी बाजार) लगभग दो माह से 3 ट्यूबेल विद्युत आपूर्ति न हो पाने की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों रोस्टर के अनुसार लगभग 18 घण्टा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से पराली को न जलाने की अपील की। उन्होनें कहा कि इसके लिए जनपद के 390 गांवो में किसान पाठशालाओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा चुका है। शेष गांवो में भी किसानो को जागरूक किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि किसी भी दशा में पराली न जाये, एनजीटी के द्वारा भी सेटेलाइट के माध्यम से इसकी मानीटरिंग की जा रही है। उन्होनें कहा कि यदि कोई भी किसान पराली जलाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अवगत कराया गया कि जनप के सभी छोटी नहरों की सिल्ट सफाई हेतु शामिल किया गया है। 5 दिसम्बर 2019 तक सभी नहरों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लेने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में विगत किसान दिवस 17 जुलाई को आयोजित किया गया था, उसके अनुपालन आख्या भी प्रस्तुत की गयी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे बिजली की आपूर्ति, लगभग चीनी मिलों से गन्ना मूल्यों का भुगतान, नलकूपां का संचालन आदि प्रमुख कार्य थे। आवारां पशु एवं जंगली जानवरों के बचाव हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया। मण्डी से सम्बन्धित किसानो को सुविधा देने के लिए जिलाधिकारी से अलग से बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक में जनपद के आये हुए विभिन्न तहसीलों के ग्रामीण किसान एवं किसाने यूनीयन के प्रतिनिधि, उद्यान, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई, कृषि, नलकूप, सहकारित आदि विभागों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इसे भी पढ़े  विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

भाकियू की समस्याओं को सुनने से कतराते रहे डीएम

अयोध्या। किसान दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन की समस्या सुनने व निस्तारण कराने से जिलाधिकारी कतराते रहे। यह आरोप भाकियू जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा ने लगाया है। उन्होंने कहा कि जब-जब किसान नेता बोलने का प्रयास करते तब-तब उन्हें रोंक दिया जाता था। उन्होंने कहा कि राजकीय नलकूपों को ठीक कराने, रेलवे गेट पर ट्राली से गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को दूसरी मार्किंग के स्थान पर पहली मार्किंग पर सप्लाई टिकट देने और सन 2013 के पहले बनाई गयी उप मण्डी जुबेरगंज जिला प्रशासन की लापरवाही से संचालित नहीं हो पायी है। समस्याओं के निराकरण न होने से किसान परेशान और बेहाल है परन्तु जिलाधिकारी उनकी समस्याओं को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। किसान दिवस बैठक में घनश्याम वर्मा, अभयराज ब्रम्हचारी, श्रीराम वर्मा, सुमन पाण्डेय, सती प्रसाद वर्मा, फरीद अहमद, उमाशंकर वर्मा, अली उल्लाह खान, लल्लू उपाध्याय, रामू चन्द, राम अजोर, शिव कुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत तिवारी, मीना गौड, गुरूदीन वर्मा आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya