विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में नजर आए डीएम नीतीश कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कंपोजिट विद्यालय सहादत गंज (द्वितीय), अमर शहीद दिलीप सिंह कंपोजिंट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय अबुसराय का किया निरीक्षण

अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कंपोजिट विद्यालय सहादत गंज (द्वितीय), अमर शहीद दिलीप सिंह कंपोजिंट विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय अबुसराय का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षिक स्तर को जाना व परिसर में साफ-सफाई, भवनों की रंगाई-पुताई व स्थिति का लिया जायजा। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कंपोजिट विद्यालय सहादतगंज का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा 8 तक पंजीकृत कुल 125 बच्चों के सापेक्ष 53 बच्चे उपस्थित पाए गए, जिलाधिकारी ने शिक्षकों से बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 3 अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए।

विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को परखा गया

-जिलाधिकारी ने कक्षा 5 की छात्राओं यथा- काजल यादव, साक्षी, स्वाति, प्रियंका, समरीन सलमानी आदि, कक्षा चार की छात्रा अर्पिता, कक्षा आठ की छात्रा कुमकुम सहित विभिन्न कक्षाओं के बच्चों से उनकी कक्षा की हिंदी, सामाजिक विषय, अंग्रेजी आदि की पुस्तकों के पाठों को पढ़वा कर तथा पहाड़ा व गणित के सवालों को ब्लैक बोर्ड पर लगवा कर उनके शैक्षिक स्तर एवं विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को परखा गया। इस दौरान कक्षा 5 की तीन छात्राओं काजल यादव, प्रियंका व समरीन सलमानी द्वारा सभी विषयों के पाठों को बेहतर ढंग से पढ़े जाने, पहाड़ा सुनाने, गणित के सवालों को सही ढंग से हल किए जाने व इनका शैक्षिक स्तर कक्षा के शैक्षिक स्तर के अनुरूप पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तीनों छात्राओं को ज्योमिट्री बॉक्स, पेंसिल, कटर, आर्ट की कॉपी, पेंसिल स्केज कलर आदि की किट प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया तथा सभी बच्चों को नियमित विद्यालय आने व खूब मेहनत कर पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।

इसे भी पढ़े  रील की दिल्लगी बना रही दिमाग़ का दही : डा. आलोक मनदर्शन

उन्होंने शिक्षकों को समस्त कक्षाओं के बच्चों को शैक्षिक स्तर के अनुरूप विभाजित कर उनके शैक्षिक स्तर के अनुसार शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित करने हेतु बीएसए को निर्देशित किया। तदोपरांत जिलाधिकारी ने अमर शहीद दिलीप सिंह कंपोजिट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय अबू सराय का निरीक्षण किया। यहां पर भी जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से पुस्तकों को पढ़वाकर व गणित के सवालों को लगवा कर शिक्षा की गुणवत्ता को जांचा एवं परखा गया। तथा अध्यापकों को और मेहनत कर बच्चों को बेहतर योग्यता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चों को उनके शैक्षिक स्तर की शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें उनकी कक्षा के शैक्षिक स्तर के अनुरूप लाया जाए। बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं भी कराई जाए। निरीक्षण के दौरान विद्यालयो के संपूर्ण परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने समस्त परिषदीय विद्यालयों में मेन्यू व रोस्टर के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील उपलब्ध कराने तथा बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त सभी विद्यालयों सहित नगर क्षेत्र के अन्य कई विद्यालयों के भवनों के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे गए है जो टेंडर प्रक्रिया में हैं। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होगी जिसके उपरांत उक्त विद्यालयों सहित शहरी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के जीर्णोद्धार का कार्य होगा। इस अवसर पर ट्रेनी आईएएस कृष्ण कुमार सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  महापौर के निरीक्षण में खुली जलकल विभाग की पोल

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya