समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सदर तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं 102 शिकायतें

अयोध्या। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनता की मांग/समस्याओं को सुनने के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जिन प्रकरणों में संयुक्त टीमों द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिये गये वह टीमें आज शाम तक गठित करते हुए समय सीमा के अन्तर्गत नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही कर एवं दोषियों के विरूद्ध भी कार्यवाही कर अवगत किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुन्नी निवासी दिल्ली दरवाजा थाना कोतवाली नगर, लक्ष्मी व श्रीदेवी निवासी बहारगंज थाना कोतवाली नगर, फरजान बानो निवासी पीरबाबा की दरगाह शाहबगंज तथा माधुरी देवी निवासी बछड़ा सुल्तानपुर थाना कोतवाली नगर के आवास दिलाये जाने के प्रार्थना पत्र के पर जिलाधिकारी ने एडीएम (ई) को जांच कराकर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक अन्य शिकायतकर्ता नवमी पुत्र राम संवारे निवासी आलावलपुर (साधू पांडे का पुरवा) ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से बनाये गये नाली को विपक्षीगणों द्वारा तोड़कर प्रार्थी के पानी की जल निकासी को रोक दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ पूरा व एसओ पूराकलन्दर को संयुक्त रूप से कार्यवाही कर उसी स्थान पर नाली खुलवा देने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में स्वामीनाथ वर्मा निवासी कस्तूरीपुर विकास खण्ड पूराबाजार ने ग्राम आशापुर परगना हवेली अवध में स्थित चकमार्ग गाटा संख्या 478 पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को पैमाइश कराकर चकमार्ग को अधिक्रमण मुक्त कराकर आख्या देने के निर्देश दिये। सभाजीत निवासी कछौली खनुवांवा ने शिकायत की कि ग्रामसभा कछौली खनुवांवा में स्थित गौचर की भूमि को रामलखन यादव व रमेश कुमार पुत्र महावीर, फलक यादव पुत्र रामलखन तथा सूबेदार यादव पुत्र कल्लू राम आदि द्वारा अधिक्रमण करके कृषि कार्य कर रहें हैं तथा इसमें स्थित पेड़ को काटकर नीजि उपयोग कर रहें है, जिससे गौचर की भूमि विलुप्त हो गयी है जिस पर जिलाधिकारी श्री झा ने तहसीलदार सदर व एसओ पूराकलन्दर को संयुक्त रूप से आज ही जांच कर अतिक्रमण हटवाकर आख्या देने तथा अतिक्रमण कर्ताओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुये जिसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित 37, पुलिस विभाग से 22, विकास से 05, शिक्षा से 01 तथा 37 शिकायतें अन्य विभागों से सम्बन्धित हैं इसमें से 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 94 शिकायतों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
तहसील दिवस में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, उप जिलाधिकारी आयुष चौधरी ने भी जनता की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, एसओसी, डीसी मनरेगा, तहसीलदार सदर सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/अन्य विभागो अधिकारी उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya