डीएम ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने थान समाधान दिवस के अवसर पर थाना कैंट में सुनी समस्यायें। जिलाधिकारी ने कोतवाली कैंट में जन समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों का पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण ढंग से मामलों को निस्तारित करने के साथ ही स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन मामलों के निस्तारण में कोई पक्ष सहमत न हो तो उसका भी आख्या में स्पष्ट उल्लेख करें।

उन्होंने इस दौरान समाधान दिवस का भी अवलोकन किया तथा उसमें दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति को जाना। उन्होंने समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले समस्त प्रकरणों को अनिवार्य रूप से समाधान दिवस रजिस्टर में शिकायत कर्ता व शिकायत स्पष्ट संक्षिप्त विवरण अंकित करने के साथ ही निस्तारण की स्पष्ट स्थिति दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो उस न्यायालय व वाद संख्या का स्पष्ट उल्लेख के साथ ही मौके पर निरीक्षण की स्थिति का भी स्पष्ट उल्लेख करें।

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश हुई 24 शिकायतें

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, इनायतनगर और खंडासा मुख्यालयों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से दो दर्जन फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से मात्र कुमारगंज थाने पर 3 और इनायत नगर थाने पर एक शिकायत का निस्तारण तत्काल मौके पर ही हो गया। हालांकि समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारियों ने राजस्व से संबंधित मामलो के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए रवाना किया। शनिवार को थाना कुमारगंज पर नवागत थानाध्यक्ष वीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 10 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। प्रस्तुत मामलों में 9 मामले राजस्व एवं एक प्रकरण पुलिस विभाग से संबंधित रहा।

इसे भी पढ़े  2027 में होगा व्यवस्था परिवर्तन : पल्लवी पटेल

जिनमें से 3 मामलों का मौके पर ही निराकरण कराते हुए थानाध्यक्ष ने निस्तारण के लिए अवशेष बचे मामलों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित करते हुए मौके हेतु रवाना कर दी। सर्किल के इनायत नगर थाना मुख्यालय पर प्रभारी थानाध्यक्ष विजयंत मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 10 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें 8 मामले राजस्व एवं 2 मामले पुलिस विभाग से संबंधित रहे। पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले का तत्काल मौके पर ही प्रभारी थानाध्यक्ष श्री मिश्रा ने निस्तारण करा दिया। राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर संबंधित प्रकरणों को निस्तारण के लिए उनके सुपुर्द कर दिया गया।

इसके अलावा खंडासा थाने पर नवागत थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 4 शिकायतें पेश हुई। प्रस्तुत सभी मामले राजस्व विभाग से संबंधित होने के चलते तत्काल मौके पर निस्तारित नहीं हो सके थानाध्यक्ष श्री सिंह ने प्रस्तुत मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजा। थाना समाधान दिवस में थानों के समस्त उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं राजस्व कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya