अवध विवि दो छात्रावासों को बनाया जायेगा क्वारंटाइन सेंटर
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नगर निगम अयोध्या के बहादुरगंज व अमानीगंज वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में होम क्वॉरेंटाइन किये गये प्रवासी श्रमिकों व व्यक्तियों के घरों का भ्रमण कर प्रवासी श्रमिकों द्वारा क्वॉरेंटाइन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन तथा मोहल्ला निगरानी समितियों व नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यो का भौतिक सत्यापन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने होम क्वारेण्टाइन किए गए प्रवासी श्रमिकों व व्यक्तियों से वार्ता की गई तथा उन्हें बाहर से आने की तिथि से 21 दिनों तक परिवार के अन्य सदस्यों से अनिवार्य रूप से अलग होम क्वॉरेंटाइन रहने तथा मास्क लगाने की अपील की तथा मानसिक रूप से मजबूत रहने की सलाह दी। इसी के साथ उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों व आस-पास के लोगों से भी यथास्थिति की जानकारी ली और कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टिन्सिंग का पालन करें, अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, अपरिहार्य कारणों से ही घरों से बाहर निकलें तथा कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या होने पर कण्ट्रोल रूम के नम्बर पर तत्काल सूचित करें। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम की ओर से बाहर से आने वाले व्यक्तियों के घरों के साथ-साथ नगर निगम के सभी मोहल्लों की गलियों एवं घरों का नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है तथा नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों व मोहल्ला निगरानी समितियों के साथ नियमित बैठक की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जिलाधिकारी श्री झा ने नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की सराहना की।
वहीं जिलाधिकारी ने कोविड-19 से पॉजिटिव पाये गये लोगां के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैम्पलिंग सेण्टर तिरुपति होटल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार को सैम्पलिंग हेतु लाये गये व्यक्तियों हेतु भोजन एवं पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसी तरह जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह के साथ डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, में क्वारेण्टाइन सेण्टर हेतु चयनित सरयू छात्रावास व लवकुश छात्रावास का किया निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कुलपति के जन सम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्रा से कहा कि उक्त छात्रावासों में किये जा रहे साफ-सफाई, अनुरक्षण के साथ-साथ पानी, शौचालय आदि कार्यों को यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाय जिससे क्वारेण्टाइन सेण्टर को शीघ्र ही संचालित किया जा सके।