-सरयू नदी के गोंडा पुल से लेकर लक्ष्मण किला तक परियोजना का किया अवलोकन
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सरयू नदी के तट पर चलित परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सरयू नदी के गोंडा पुल से लेकर लक्ष्मण किला तक परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बाउण्ड्रीवाल में दो गेटों का प्राविधान किया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि किये गये कार्यो को दीपोत्सव से पूर्व पूर्ण एवं साफ सफाई करा लिया जाय।
उन्होंने जनपद अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवं अन्य मेले/महोत्सवों हेतु दर्शक दीर्घा परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बाउण्ड्रीवाल को ड्राईंग से दो फिट अधिक ऊंचाई करने तथा दीपोत्सव से पूर्व कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 निर्माण इकाई-11, अयोध्या के सहायक परियोजना प्रबन्धक व अवर अभियन्ता एवं सम्बंधित फर्म के इंजीनियर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी के निरीक्षण के बाद हनुमान गुफा से लेकर दीन बन्धु चिकित्सालय तक चल रहा है विभिन्न निर्माण कार्यों व श्रीराम नेत्रालय के पास पंचकोसी परिक्रमा का निरीक्षण किया गया जहां जगह-जगह गन्दा पानी भरा हुआ है व कार्य की प्रगति काफी धीमी पाई गई है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी को परिक्रमा मार्ग से अतिशीघ्र पानी निकालने के निर्देश दिये तथा कांशीराम कालोनी के पास चल रहे रोड की धीमी गति पर एक हफ्ते के अन्दर कार्य कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव व संबंधित विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।