-एआरएम से बस व इलेक्ट्रिक बस के सेडूल के बारे में ली जानकारी
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने देर रात्रि रैन बसेरा, बस स्टेशन अयोध्या का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी से रैन बसेरा बढ़ाने के लिए कहा तथा रैन बसेरा में 15-15 विस्तर सेट, लाईट, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। रैन बसेरा के ऊपर तिरपाल की व्यवस्था के साथ-साथ अलाव व लकड़ी की भी व्यवस्था करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने ए0आर0एम0 से बस तथा इलेक्ट्रिक बस के सेडूल के बारे में जानकारी ली व मेडिकल किट और कूड़े के लिए डेस्टबिन के लिए कहा।
रोडवेज के अन्दर रैन बसेरे के पास हाईमाक्स लाईट खराब पड़ी है उसको तत्काल ठीक कराने के लिए तथा रास्ते में जो भी गड्ढे हो उसको बराबर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने रात में जो भी कर्मचारी ड्यूटी कर रहे है उसकी भी जानकारी ली तथा रोडवेज के पास बने रैन बसेरे के पास शौचालय जर्जर, गंदा देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा उसको साफ सुथरा व मरम्मत कराने और मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने ठंड से बचने के लिए जहां जहां रैन बसेरा बना हुआ है वहां पर विस्तर व अलाव की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, ए0आर0एम0 रोडवेज, ऐई आदि उपस्थित रहे।