-किसान द्वारा बनाए गए वर्मी कंपोस्ट पिट का लिया जायजा
अयोध्या। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी नितीश कुमार ने तहसील व विकासखण्ड बीकापुर के ग्राम पंचायत कोंछा निवासी प्रगतिशील कृषक रामचन्दर वर्मा द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से ऊसर भूमि सुधार कर बेहतर ढंग से उगाई जा रही विभिन्न फसलों का निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा उपयोग की जा रही तकनीको की जानकारी ली तथा उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उसका लाभ प्राप्त और कृषि फसल उत्पादन करने तथा अपने आय में वृद्वि करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अन्य किसानों को भी की कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी देने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वर्मा जी द्वारा लगायी गयी गन्ना, धान गेंदा फूल आदि फसलों का जायजा लिया गया। श्री वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग के सहयोग से ऊसर भूमि सुधार कर विविधीकरण इण्टीग्रेटेड फार्निंग सिस्टम के तहत उन्नत खेती की जा रही है तथा विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें अनुदान पर पांच हार्स पावर का सोलर पम्प, रोटावेटर, सीड ड्रिल, हैरो, थ्रेसर आदि कृषि यंत्र प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी कृषकों से अन्य लोगों को भी उन्नतशील कृषि की जानकारी देने की भी अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा किसान द्वारा बनाए गए वर्मी कंपोस्ट पिट का भी निरीक्षण किया गया।
किसान बताया गया कि उनके द्वारा सभी फसलों में वर्मी कंपोस्ट खाद का भी अधिक प्रयोग किया जाता है रासायनिक खादों का प्रयोग बहुत कम किया जाता है जिससे फसल की गुणवत्ता अच्छी होती है। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मजरूद्दीनपुर के किसान राहुल मौर्या द्वारा इन्टीग्रेटेड फर्मिंग के अन्तर्गत केला, भिण्डी, फलदार पौधों, मछली पालन आदि कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कृषक द्वारा प्रेरित किया गया कि फसलोत्पादन के वैल्यू एडिशन का कार्य करें, जिससे आय में वृद्वि होगी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।