-पीएसी कैंप, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी लिया जायजा
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों हेतु निर्माणाधीन ट्रान्जिट हास्टल 01 नग (150 व्यक्तियों) एवं पुलिस बैरक 1 नग (600 व्यक्तियों) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ट्रान्जिट हास्टल व पुलिस बैरक के कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने तथा स्टीमेट के अनुरूप समस्त सामाग्रियों का उपयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सी0 एण्ड डी0एस0 यूनिट 44 उ0प्र0 जल निगम को समस्त निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
इसके अलावां जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद में हो रही अतिवृष्टि के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ काशीराम कॉलोनी रामघाट के सामने पीएसी कैंप, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि स्थानों का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को जलभराव वाले क्षेत्रों में के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को नालियों की सफाई के साथ ही जल निकासी के समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों यथा नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम में और सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलभराव का कारण एवं पानी की निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्माण कार्यों वाले स्थलों पर निर्माण साम्रगी से जलभराव एवं सड़क बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।