-पोल की लाइट को ठीक करने व डिवाइडर की पुताई करने के निर्देश
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्री राम जन्मभूमि परिसर के ध्वजारोहण के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ एयरपोर्ट तिराहा से लेकर नाका बाईपास तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओबरब्रिज के नीचे के हिस्से की पुताई बाईपास के दोनों तरफ साफ सफाई, गड्ढे को समतल कर इंटरलॉकिंग ईट लगाने, बाईपास के किनारे दोनों तरफ बने नाले जहां पर ढक्कन नहीं है उस पर ढक्कन लगाने, पोल की लाइट को ठीक करने, ग्रील व डिवाइडर की पुताई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसी दौरान जिलाधिकारी ने जनौरा तिराहा, मोहबरा बाईपास चैराहा, साकेत पेट्रोल पंप, टेढ़ी बाजार स्थित मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 को पोल की लाइट को ठीक करने व डिवाइडर की पुताई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी दौरान जिलाधिकारी ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पास गड्ढे को अविलम्ब ठीक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, उप जिलाधिकारी सदर, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।