-अध्ययनरत बच्चों से पुस्तकों को पढ़वाकर जाना शैक्षिक स्तर
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कम्पोजिट विद्यालय अब्बूसराय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा विभीषण कुण्ड वार्ड, प्राथमिक विद्यालय कटरा प्रथम व प्राथमिक विद्यालय कटरा द्वितीय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय अब्बूसराय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा के विभिन्न कक्षाओं में जाकर अध्ययनरत बच्चों से गणित के सवाल व हिन्दी के पुस्तकों को पढ़वा कर उनके शैक्षिक स्तर को जाना तथा विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।
जिलाधिकारी पुस्तकों को बेहतर ढंग से पढ़ने वाले व कक्षा के शैक्षिक स्तर के अनुरूप गणित के सवालों को सही ढंग से हल करने, बच्चों को आर्ट की कापी, पेंसिल, कटर, रबर, पेन, रंगीन स्केज, किट आदि प्रोत्साहन सामग्री प्रदान किया तथा समस्त बच्चों को और मेहनत से पढ़ने व नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने बच्चों को उनके शैक्षिक स्तर के अनुरूप विभाजित कर उनके शैक्षिक स्तर की शिक्षा प्रदान करते हुये समस्त बच्चों को उनके कक्षा के शैक्षिक स्तर तक लाने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का 30 सितम्बर 2022 तक बेस लाइन सर्वे पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों एवं शिक्षकों के क्षमता वर्धन में वृद्वि हेतु जनपद के समस्त शिक्षकों का वर्कशाप आयोजित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शब्द एवं वाक्य संरचना का ज्ञान बेसिक शिक्षा का मूल आधार है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु स्कूल के शिक्षकों, बच्चों, अभिभावकों के साथ ही समाज को सहभागी बनाना होगा, जिससे शिक्षा को और बेहतर बना सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के निपुण लक्ष्य व प्रेरणा के लक्ष्यों को पूर्ण करते हुये प्रेरणा प्लस की दिशा में हम कार्य करेंगे और शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लायेंगे।
प्रत्येक विषय की बारीकियों को सरल तरीके बच्चों व शिक्षको को बताना मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों की आधारभूत सुविधायें बहुत बेहतर हुई है। इसी क्रम में प्रथम चरण में नगर निगम क्षेत्र के 25 परिषदीय विद्यालयों के साथ ही नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र के 41 विद्यालयों सहित नगर पंचायत व नगर पालिका के समस्त विद्यालयों में भी आधारभूत सुविधाओं व संरचना को मजबूत किया जायेगा, जिसके लिए तीन माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही जनपद के 25 और स्कूलों में एस्ट्रमोलोजी लैब व स्मार्ट क्लास संचालित कराये जायेंगे, उससे प्राप्त होने वाले लर्निंग आउटकम के आधार पर इस कार्य को और आगे बढ़ाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय भी उपस्थित रहे।