-बस स्टेशन पर यात्रियों की संख्या का भी लिया जायजा
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा सदर बस स्टेशन पहुंचकर बाहर से आ रहे प्रवासियों/यात्रियों की संख्या का जायजा लिया तथा वहां चल रही टेस्टिंग कैम्प का भी निरीक्षण किया। वहां से निकलकर जिलाधिकारी कैंट, नियावां, गुदड़ी बाजार होते हुये उदया पब्लिक चौराहा/गुप्ता होटल पहुंचकर कोविड टेस्टिंग कैम्प पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की तथा स्थल का किया निरीक्षण। तत्पश्चात जिलाधिकारी चक्र तीर्थ स्थित नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोविड टेस्टिंग कार्य का जायजा लिया। इसके बाद जिलाधिकारी मण्डलीय चिकित्सालय दर्शननगर पहुंचकर पूरे कैम्पस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कोविड वार्ड में संक्रमित व्यक्तियों/मरीजों के अतिरिक्त उनके परिवारजनों की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अपने सामने तत्काल सभी को वार्ड से बाहर कराया तथा डियुटी पर मौजूद पुलिस के जवानों व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वार्ड के अंदर कोई भी संक्रमित व्यक्ति/मरीज के अलावा कोई प्रवेश नही करेगा। क्योंकि संक्रमित व्यक्तियों के परिवारजनों की उपस्थिति के चलते चिकित्सीय स्टाफ को संक्रमित व्यक्ति के इलाज में बाधा उत्पन्न होने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय में एक मजिस्ट्रेट व दो-दो लेखपालों की प्रभावी नियंत्रण के लिए शिफ्टवार डियुटी लगायी गयी है।