मास्क न पहनने वाले दूकानदारों को दी कड़ी चेतावनी
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बस स्टेशन, सिविल लाइन, रिकाबगंज, चौक, बजाज फतेहगंज, कसाबबाड़ा, पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों में लॉक डाउन के पालन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकाबगंज से चौक क्षेत्र में जिन दुकानदारो व प्रतिष्ठान स्वामियों ने विना मास्क पहने मिले उन्हें बाहर बुलाकर कड़ी चेतावनी दी तथा एक दो दुकानों को मौके पर अपने सामने बंद भी करा दिया। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनना आपके, आपके परिवार,हित मित्र,सभी को कोरोना वायरस से बचाएगी। इसको हल्के में कदापि ने ले। एक बार आप घर जाते समय कोरोना वायरस ले गए तो निश्चित रूप से आपका पूरा परिवार, पास पड़ोस के लोग संक्रमित होकर अस्पताल पहुँच सकते है। ऐसा कोई कार्य न करे जो आप सभी के हित में न हो। चिकित्सा विभाग दुवारा जारी गाइडलाइन का पूरा पूरा पालन करे। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करनाचाहिए।जिला मजिस्ट्रेट ने सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को सचेत किया है कि गोपनीय रूप से से जांच कराया जाएगया जिस भी प्रतिष्ठान पर विना मास्क लगाए कोई भी व्यकित मिलता है या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होते मिलेगा तो उक्त प्रतिष्ठान को बन्द करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जाँच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि प्रतिष्ठान के स्वामी उनके स्टाफ दुवारा अरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसे क्रियासील किया गया है कि नही। उन्होंने सभी प्रतिष्ठान स्वामी व दुकानदारों से बचाव से संबंधित सभी नियमों के पालन करने व सभी से कराने के साथ अरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है। उन्होंने बताया अरोग्य सेतु ऐप आपके हित की लिए बना है।