डीएम ने समाधान दिवस पर रौनाही थाने का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने समाधान दिवस/थाना दिवस के अवसर पर थाना रौनाही का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मालखाना रजिस्टर का अवलोकन किया गया, इसमें कुल 881 माल रक्षित/अंकित पाए गए। अवगत कराया गया कि लगभग 215 लीटर अंग्रेजी शराब भी है, जिलाधिकारी ने कहा कि नष्ट होने योग्य सामानों को शीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराएं। महिला अपराधों में एक बालिका (नाबालिक) जुलाई 2019 से गुमशुदा बताई गई जिसके शीघ्र बरामदगी हेतु लगाई गई टीम को गंभीर प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। शेष कोई भी बलात्कार आदि से संबंधित गंभीर अपराध पेंडिंग नहीं है। अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 4 जनवरी 2020 को अवैध शराब पकड़ी गई थी तथा इससे पूर्व दिसंबर 2019 में भी पकड़ी गई थी। जिलाधिकारी ने बाहर की सभी अवैध शराब की आवक की पूरी लिंक आवक/चेन की जांच करके शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने ओवरलोडिंग के विरुद्ध एआरटीओ (ई) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। एससी एसटी एक्ट में कोई लंबित अपराध नहीं पाया गया, गुंडा एक्ट के तहत 2019 में 29 व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट प्रेषित की गई थी, जिला बदर की सूचना निल बताई गई, इसकी सूची अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि संबंधित कोर्ट को निर्देशित किया जा सके। पिछले थाना/समाधान दिवस व संपूर्ण समाधान दिवस की कोई शिकायत पेडिंग नहीं पाई गई, जिलाधिकारी ने शिकायतों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हुए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने असलहा रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा पिछले 5 वर्षों के निलंबित/निरस्त असलाहो का रजिस्टर पर अंकन चेक करने तथा इसका भौतिक सत्यापन कराकर आख्या प्रस्तुत करने हेतु एसओ रौनाही को निर्देशित किया। इस अवसर पर अधिकारी द्वय द्वारा समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़े  श्रद्धा और विश्वास के बिना भक्ति संभव नही : हरिओम तिवारी

जनपद के 125 केन्द्रों पर होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा

अयोध्या। माध्यामिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू हो कर 06 मार्च 2020 तक चलेगी जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में 45 हजार 525 तथा इण्टरमीडिण्ट में 37 हजार 809 कुल 83 हजार 334 छात्र-छात्राएं 125 केन्द्रो पर परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन एवं परदर्शी बनाने हेतु जनपद को 05 सुपर जोनल, 08 जोनल, 19 सेक्टर में बॉटकर, 05 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 08 जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट व सभी सेन्टरो में 125 स्टेटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती कर दी गई है, जो पूरी परीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि सम्पूर्ण परीक्षा पारदर्शी एवं नकल विहीन हो।
उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु 06 सचल दल बनाया गया है जो परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केन्द्र को चेक करेंगे। हर परीक्षा केन्द्र पर न्यूनतम 02 पुलिस के जवान तैनात होंगे। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर चार से पॉच पुलिस के जवान एवं पुलिस के अधिकारी भी तैनात होंगे। परीक्षा केन्द्र जिस भी चौकी एवं थाना क्षेत्र में पड़ेगी उस चौकी एवं थाना इन्चार्ज का दायित्व होगा कि परीक्षा केन्द्र के बाहर व आस-पास क्षेत्रो में कोई गड़वड़ी न होने पाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी पुरूषोत्तम दास गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सोहावल ज्योति सिंह, बीकापुर एलके सिंह, मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा, बीडीओ पूरा केडी गोस्वामी, जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह, सहित सभी सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya