गांव के हर सदस्य की थर्मल स्कैनिंग कराने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने तहसील बीकापुर के रामपुर भगन व सोनखरी तथा तहसील सदर के ग्रामपंचायत हैबतपुर का भ्रमण कर वहाँ पर कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों के ट्रेसिंग के कार्यों सहित कंटेन्मेंट क्षेत्र/बफर जोन को डिसइनफेक्ट करने तथा इसमें लागू प्रतिबंधों के अनुपालन की स्थिति का लिया जायजा। इस अवसर पर जिला अधिकारी रामपुर भगन बाजार के सभी दुकानों और घरों को पुनः डिसइनफेक्ट कराने तथा इसकी समस्त गलियों को सील कर यहां पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने तथा यहां से किसी को बाहर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, बाजार की सभी दुकानों को भी बंद कराने तथा सभी गलियों में दूध व सब्जी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक – एक वाहन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन या खाद्य सामग्री की एक दुकान को खोला जाए तथा इसके संचालक द्वारा यथासंभव अधिक से अधिक होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों को ट्रेस कर उन्हें होम कोरेन्टीन करने के साथ-साथ रामपुर भगन के आस पास के गांवों यथा- सागरपुर भीखीपुर झलिहा, मीतन पुर, अमौनी, सोनखरी, ऊंचगांव, सतना, माहन मऊ में ग्राम निगरानी समितियों द्वारा रोजाना भ्रमण कर सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों का पता लगाएं तथा यदि कोई सिंप्टोमेटिक व्यक्ति पाया जाता है तो उसका तत्काल कोरोना जाँच कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को कोरोना पॉजिटिव पाई गई आशा से संबंधित ग्राम की सभी गर्भवती महिलाओं से वार्ता कर आशा के संपर्क में आए गर्भवती महिलाओं की भी कोरोना जाँच कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ साथ उन्होंने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु सभी संबंधित क्षेत्रों में गिलोय वटी व आर्सेनिक-30 दवा को तत्काल बटवाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा रामपुर भगन के भ्रमण के उपरान्त तहसील सदर के ग्राम हैबतपुर का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा यहाँ पर पाॅजिटिव पाये गये चारों व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों के सर्वे के कार्यों की जानकारी ली गयी तथा विशेषकर मरीज के ससुराल में जिस महिला की पिछले दिनों मृत्यु हो गयी थी, के सम्पर्क में आये लोगों की सैम्पलिंग कराने तथा जहाँ पर उसका इलाज चल रहा था, वहाँ पर कर्मियों आदि में लक्षण का पता लगाने के साथ-साथ उसके दुकान व आस-पास के लोगों में भी लक्षणों का पता लगाने तथा आवश्यकतानुसार इनके कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह, प्रशिक्षु आईएएस प्रशांत नागर, उप जिलाधिकारी बीकापुर, तहसीलदार बीकापुर सहित संबंधित लेखपाल, एएनएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।