रैन बसेरों का डीएम ने रात्रि में लिया जायजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

चिकित्सालयो में डाक्टरो की उपस्थित व जीवन रक्षक दवाओ के स्टाक को परखा

अयोध्या। सर्द हवाओ व कपकंपाती ठंड के बीच जनपद के गरीब निराश्रित व वेसहारा लोगो को ठंड से बचने के साथ अयोध्या व सदर में नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरा में पर्याप्त व्यवस्था तथा चिकित्सालयो में डाक्टरो की उपस्थित एवं जीवन रक्षक दवाओ को स्टाक को परखने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा स्वंय टीम के साथ देर रात्रि भ्रमण पर निकले। विकास भवन के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में शासन के उच्च अधिकारी एवं मुख्यमंत्री जी के वीडियो कांफ्रेंसिंग रात 10 बजे समाप्त होने के पश्चात जिलाधिकारी विकास भवन से निकलकर सीधे बस स्टेशन के बगल संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया तथा उसमें रात्रि विश्राम कर रहे लोगों से उनका हालचाल पूछने के साथ जानकारी प्राप्त की थी कि उनसे कोई शुल्क तो नहीं लिया गया है रेन बसेरा मैं जनपद सुल्तानपुर के रामजी तिवारी, संत कबीर नगर के गिरिजेश कुमार तथा गोरखपुर के छात्र रविशंकर त्रिपाठी सहित अन्य लोग विश्राम करते हुए मिले। छात्र रवि शंकर को एसएससी की तैयारी हेतु इलाहाबाद जाना था तथा गिरिजेश कुमार सुबह सरयू स्नान कर मंदिर दर्शन के बाद गोरखपुर जाना था। जिलाधिकारी ने रैन बसेरे का रजिस्टर तथा उसमें दर्ज संबंधित का आई कार्ड चेक किया तथा वहां से निकलकर जिलाधिकारी सीधे श्रीराम चिकित्सालय के पहले बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया उसमें विश्राम कर रहे लोगों से हालचाल लिया तत्पश्चात सीधे से श्री राम चिकित्सालय पहुंचे जहां इमरजेन्सी में डा0 एके राय उपस्थित स्टाफ के साथ दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज करने के साथ अन्य मरीजों का उपचार कर रहे थे। श्रीराम चिकित्सालय में बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण कर जानकारी ली सभी रैन बसेरे में नगर निगम के कर्मचारियों को हिदायत दी कि रैन बसेरे में आने वालो से कोई शुल्क ना लें यदि उनके पास कोई आईडी नहीं है तो उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी सदर आयुष चौधरी, तहसीलदार सदर कमलेश सोनकर, नायब तहसीलदार नजूल अभिचल प्रताप सिंह व कानूनगो सदर सुधांशु श्रीवास्तव उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र

ठिठुर रही महिला को ओढ़ाया कम्बल

अयोध्या। देर रात्रि जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने निरीक्षण के दौरान श्रीराम चिकित्सालय में वार्ड के बरामदे में एक निराश्रित वृद्ध महिला को देखकर रुक गए जो ठंड में ठिठुर रही थी को बड़े आत्मीयता के साथ अपने हाथों से कम्बल ओढ़ाया, जो पूछने पर अपना नाम व पता नहीं बता पा रही थी। मेडिकल स्टाफ को बुलाकर उसे वार्ड में भिजवाया तत्पश्चात श्री राम चिकित्सालय से निकलकर नयेघाट के तरफ बढ़े तभी उन्हें हनुमानगढ़ी से पहले रोड पर बने दुकान के सामने फर्श पर लेटे हुए गोरखपुर के महेश, नेपाल सिलौनी बॉर्डर के विनोद जो अयोध्या में लेबर का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करने आये थे, को जगाया उन्हें कंबल देकर रैन बसेरा भिजवाया। उससे आगे बढ़ने पर मोहबरा गांव के धर्मपाल जो ठंड से कांप रहे थे को कंबल ओढ़ाया। जिलाधिकारी की मानवीय दृष्टिकोण की स्थानीय जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya