in ,

कोविड एल-2 चिकित्सालय का डीएम ने किया निरीक्षण

– डिस्चार्ज किए गए मरीजों को समय से शैय्या को खाली करने की अपील

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का किया निरीक्षण। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के साथ चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया तथा शिफ्टवार ड्यूटी पर लगाए गए समस्त चिकित्सकों/चिकित्सा स्टाफ को अपने-अपने शिफ्ट में ससमय वार्डों का भ्रमण कर समस्त भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें बेहतर चिकित्सा व परामर्श उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मरीजों को आवश्यकतानुसार सुचारु रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में भी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने के उपरांत चिकित्सकों द्वारा डिस्चार्ज किए गए मरीजों को समय से शैय्या को खाली करने की अपील की गई जिससे गंभीर रूप से बीमार अन्य कोविड रोगियों को भी भर्ती कर उन्हें समय से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर डॉ विजय कुमार प्राचार्य राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अयोध्या के श्मशान घाट पर खुला लकड़ी बैंक

ट्रस्ट की अपील : घरों में करे राम नाम जप व हनुमान चालीसा पाठ