सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले की समस्त सीमाएं सील कर दी गई है। सुल्तानपुर जिले की सीमा स्थित पिठला बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है तथा सीमा पर लगे बैरियर के पास पुलिस के सशस्त्र जवान निगरानी कर रहे हैं यही नहीं बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी चौबीसों घंटे मुस्तैद कर दिया गया है जो दूसरे जनपदों से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं। गुरुवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर एवं अमेठी की सीमा स्थित कुमारगंज थाना क्षेत्र के पिठला बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया। जहां पुलिस प्रशासन की ओर से बैरियर लगा मिला। पुलिसकर्मियों की टीम के साथ मुस्तैद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम से उनका हाल जाना। औचक निरीक्षण में पहुंचे जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए तथा कहा कि जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोग अपने घरों में रहे, अनावश्यक रूप से कतई बाहर न घूमें। उन्होंने कहा कि बहुत ही जरूरी हो तब लोग घरों से बाहर निकले। पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि पास लगे वाहनों को भी रोककर उनसे यात्रा का कारण जरूर पूछें तथा बिना पास वाले वाहनों को कतई न चलने दिया जाए। उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं पर स्थित कई जनपदों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीज पाए गए हैं जिसके चलते सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी जिस पॉइंट पर लगा दी गई है वह लोग वहीं रुक कर अपनी ड्यूटी करें। इसके बाद दोनों अधिकारी तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अमानीगंज ब्लाक की विपणन शाखा कुमारगंज पर संचालित की जा रहे सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र पर मौजूद व्यवस्थाओं तथा अब तक हुई गेहूं खरीद के बारे में भी क्रय केंद्र प्रभारी से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों सहित मेरे द्वारा भी पूरी तरह से गेहूं क्रय केंद्रों की निगरानी की जा रही है तथा पूरा प्रयास है कि किसान अपनी उपज को ओने पौने दामो में बिचौलियों के हाथ कतई न बेचने पाएं। इसके लिए तहसीलों के एसडीएम से लेकर अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई जो क्रय केंद्रों पर हो रही गेहूं खरीद की रिपोर्ट दे रहे हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी का कारवां साधन सहकारी समिति मिल्कीपुर पहुंचा। उक्त समिति पर पीसीएम की ओर से संचालित गेहूं क्रय केंद्र के गोदाम एवं स्टाक का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। क्रय केंद्र पर 10 किसानों के 703 कुंतल गेहूं की खरीद केंद्र प्रभारी मनोज कुमार सिंह द्वारा की गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक जिले के किसी भी क्रय केंद्र पर इतनी भारी मात्रा में खरीद नहीं हुई है। उन्होंने क्रय केंद्र के अभिलेखों का निरीक्षण किया जहां सबकुछ ओके मिला। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि किसानों का ही गेहूं क्रय केंद्र पर खरीदा जाए बिचौलियों का हस्तक्षेप किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। इस मौके पर उप जिला अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष कुमारगंज अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya