-नवनिर्मित ‘‘आर्यभट्ट खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला‘‘ का किया अवलोकन
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या नगर क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट विद्यालय रामकोट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में नवनिर्मित ‘‘आर्यभट्ट खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला‘‘ का भी अवलोकन किया तथा उसमें बच्चों के प्रयोग हेतु उपलब्ध उपकरणोंध्सामाग्रियों को देखा। प्रयोगशाला में टेली स्कोप, माइक्रोस्कोप टी0वी0, मानव शरीर के विभिन्न अंगों जैसे आंख, कान, नाक, हृदय आदि के थ्री डी मॉडल सहित खगोल विज्ञान सम्बंधी विभिन्न उपकरण एवं प्रायोगिक सामाग्रियां उपलब्ध है।
दीवालों पर सौर मण्डल व मानव शरीर सम्बंधी विभिन्न जानकारियां को बहुत ही सुन्दर ढंग से उकेरा गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को प्रयोगशाला का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने तथा कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के विभिन्न विषयों की डिजिटल शैक्षिक सामग्रियांध्कण्टेंट रखने व बच्चों को कक्षा वार लैब में जाकर टी0वी0 पर दिखानेध्पढ़ाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में शीघ्र ही पुस्तकालय का संचालन भी प्रारम्भ करने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय के टूटे पलास्टर को ठीक कराने, फर्नीचर की मरम्मत, रंगाई पोताई कराकर उन्हें उपयोग में लाने तथा कम्पोजिट ग्रांट को बेहतर ढंग से सद्पयोग करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षों में जाकर अध्ययनरत बच्चों से गणित के सवाल लगवाकर व पुस्तकों को पढ़वाकर उनके शैक्षिक स्तर व शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा शिक्षकों को समस्त कक्षाओं के बच्चों का मूल्यांकन कर उन्हें उनके शैक्षिक स्तर के अनुसार विभक्त कर बेहतर ढंग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुये समस्त बच्चों को उनकी कक्षा के शैक्षिक स्तर तक लाने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया।
उन्होंने बच्चों को विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियायें भी कराने तथा नियमित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं रोस्टर के अनुरूप मध्यान भोजन उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिए।