डीएम ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनवां, राजकीय इंटर कालेज सुनवां, रेछ घाट तथा मां कामाख्या धाम में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का किया स्थलीय निरीक्षण

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रूदौली विधायक रामचन्दर यादव के साथ निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय अमराई रूदौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनवां, राजकीय इंटर कालेज सुनवां, रेछ घाट तथा मां कामाख्या धाम में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व विधायक द्वारा 58 करोड़ रूपये की लागत से 13.30 एकड़ भूमि उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत बच्चों व अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की आवासीय शिक्षा प्रदान करने हेतु बनाये जा रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मजदूरों के बच्चों व अनाथ बच्चें की शिक्षा के लिये अत्याधुनिक सुविधाओं कार्यो का स्वयं मानीटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि छत पर ब्रिक कोवा के कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि भवन में कहीं पर भी नमी या शीलन की समस्या न आयें। उन्होंने विद्युत वायरिंग, पंखे, लाइट आदि के अच्छी गुणवत्ता के सामानों को ही लगाने के निर्देश दिये।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दीवारों पर उजड़ते मिले प्लास्टर

-विधायक व जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनवां का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की दीवारों पर कई स्थानों पर जमीन से नमी ऊपर जाने तथा प्लास्टर उजड़ते हुये पाये जाने पर जिलाधिकारी ने भवन में कराये गये सीमेंट कार्यो का लाइव्रेरी में सैम्पल भेज कर गुणवत्ता की जांच कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी मरीजों व उनके तीमारदारों के बैठने हेतु बनायी गयी सीमेंट की बेंचो से उखड़े टाइल्स को ठीक कराने हेतु प्रोजेक्ट मैनेजर व सम्बंधित जे0ई0 को निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सालय के ऊपरी छत पर किये ब्रिक कोवा के कार्य को भी ठीक कराने के निर्देश दिये। खिड़कियों व दरवाजों को ठीक कराने, खिड़कियों के शीशे को ठीक कराने, चिकित्सालय के सम्पूर्ण परिसर को स्टीमेट के अनुरूप बनाने तथा आवासीय परिसर सहित चिकित्सालय के समस्त कार्यो व उसमें लगाये गये सामानों स्टीमेट के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता के साथ आगामी 30 दिवस में ठीक कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़े  एपीएस सम्मान-चिन्ह से डा. मनदर्शन हुए अलंकृत

 

राजकीय इंटर कालेज सुनवां का निरीक्षण


इसके उपरांत जिलाधिकारी व विधायक द्वारा राजकीय इंटर कालेज सुनवां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में टूटी टाइल्सों, खिड़कियों के शीशे, दरवाजे, सीसी रोड व ब्रिक कोवा के कार्य सहित समस्त कर्मियों को आगामी 30 दिवस में ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य पूर्ण होने के उपरांत उसकी क्वालिटी की तकनीकी जांच कराने के उपरांत ही सम्बंधित विभाग हैण्डओवर लें। उन्होंने समस्त निर्माण कार्यो में मानक के अनुरूप गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। सम्बंधित जे0ई0, ए0ई0 व एक्सीयन को समय-समय पर साइट का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा रेछ घाट व मां कामाख्या धाम के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया तथा गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya