-साफ-सफाई, रंगाई पुताई व मेंटीनेंस कराने के दिए निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं उसमें स्थित समस्त न्यायालय एवं कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। परिसर/कार्यालयों/न्यायालयों की साफ- सफाई दस्तावेज/अभिलेखों के रखरखाव, भवनों की स्थिति आदि का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचायत, चकबंदी अधिकारी कार्यालय, सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय, न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर, संयुक्त निदेशक अभियोजन, पुस्तकालय, अपर जिलाधिकारी (नगर) कार्यालय, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, नजारत, न्यायिक अभिलेखागार, न्यायालय सहायक अभिलेख अधिकारी, संयुक्त कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, नजूल कार्यालय व न्यायालय, सीलिंग कार्यालय, ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजना अधिकारी कार्यालय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिसर में स्थित विभिन्न भवनों, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय/न्यायालय, न्यायालय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, आइजीआरएस कक्ष अपर जिलाधकारी भूमि अध्याप्ति चेंबर, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था चेंबर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट चेंबर आदि कार्यालयों/भवनो का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में रखी गयी पुस्तकों व कार्यालय की समुचित साफ-सफाई कराने के साथ ही कंप्यूटराइज रूप से सूचीबद्ध करा कर सुव्यवस्थित रूप से रखने हेतु पुस्तकालय लिपिक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने नाजिर/नायब नाजिर को परिसर के समस्त भवनों/कार्यालयों के छतो की साफ-सफाई, रंगाई पुताई तथा आवश्यकतानुसार मेंटीनेंस कराने के निर्देश दिए।