0 से 5 वर्ष तक के 3.29 लाख बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित
अयोध्या। रविवार को जिला महिला चिकित्सालय मे राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत अनुज कुमार झा जिला अधिकारी एवं डा. हरिओम श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला महिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो की दो बूँद पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारंभ किया । इस मौके पर जिला अधिकारी ने कहा कि इस अभियान मे अपने बच्चो को जो कि 0 से 5 वर्ष के है उनको बूथ पर ले जाकर पोलियो की 2 बूंद पिलाये। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने मे सभी अपना सहयोग प्रदान करे और इस अभियान को सफल बनाये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव , महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. श्रीकांत शुक्ला एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर॰के देव बाल रोग विशेषज्ञ डा. विकास अग्रवाल ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर जिले में चलाये जा रहे पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के विषय मे जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के. देव ने बताया कि आज पूरे जनपद में यह अभियान आज 15 सितम्बर से 23 सितम्बर 2019 तक चलाया जाएगा। 1271 बूथो पर 4.60 लाख घरो मे जहाँ पर 0 से 5 वर्ष तक के 3.29 लाख बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत रूप से पोलियो खुराक पिलाये जाने के उद्देश्य से गृह भ्रमण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। जिसमें 836 भ्रमण पोलियो टीम द्वारा घरो मे पहुँच कर बच्चों को पोलियो की 2 बूंद की खुराक पिलाई जाएगी , निगरानी के लिए 35 मोबाइल टीम भी बनाई गयी ,और 57 ट्रांज़िट टीम लगाई गई। जिसके माध्यम से घूमने वाले बच्चों को भी पोलियो कि दवा पिलाई जायेगी । इस मौके पर डा हरिओम श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के. देव डा. आर.पी.वर्मा सर्जन , रेडियोलाजिस्ट डा. अरुण कुमार गुप्ता डा.प्रियंका जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सविता स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी वी.पी. सिंह यूएनडीपी से कौशलेन्द्र सिंह, एएनएम सुमन श्रीवास्तव, गायत्री दिवेदी ,सुनीता और मीना वर्मा एवं समस्त मेडिकल स्टाफ के साथ महिला जिला अस्पताल के स्टाफ नर्से एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे ।