डीएम ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में जेई टीकाकरण का किया शुभारम्भ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अभियान 15 दिनों तक चलाया जायेगा

अयोध्या। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर मे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला और जेई टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला अधिकारी अनुज कुमार झा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के द्वारा किया गया । जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि कोरोना काल में छूटे 0 से 15 वर्ष तक के 14 हजार बच्चे बच्चे जेई (जापानी इंसेफेलाइटिस) टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उनका टीकाकरण किया जाना है यह अभियान 15 दिनों तक चलाया जायेगा इसके साथ ही खुशहाल परिवार दिवस इसमें परिवार नियोजन के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को और बीपी शुगर और अन्य बीमारियों को लेकर विशेषज्ञों द्वारा इलाज एवं परामर्श दिया जाएगा। जनपद के सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया है मुख स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ-साथ रक्तचाप शुगर की जांच की गई तंबाकू एवं मध्य पान छोड़ने के लिए परामर्श दिया गया मेले में कोविड-19 का प्रोटोकॉल पूरी तरह पालन किया गया मेले में जांच व इलाज निशुल्क किया जा रहा है मेले में मौसमी बीमारी जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती बाल एवं किशोर स्वास्थ्य जुड़ी जांच पर जोर रहेगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का कैम्प भी लगाया गया है। आज खुशहाल परिवार दिवस भी मनाया गया है नव दंपति को परिवार नियोजन के प्रति जागरुक करते हुए उनकी पसंद के परिवार नियोजन साधन उपलब्ध कराए गये द्य आरोग मेले में ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम साथ-साथ स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है ताकि मेले में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं एक ही जगह तो मिल पाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि मेले में बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच गर्भवती एवं बच्चों का टीकाकरण दवा एवं सभी पैथोलॉजी की जांच निशुल्क कराई जाएंगी निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण नसबंदी के लिए पंजीकरण आंखों की निशुल्क जांच छह रोग की जांच परिवार नियोजन अस्थाई साधनों निशुल्क सुविधाएं मिलेंगी उन्होंने बताया कि गर्भावस्था प्रसव कालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श,बच्चों में डायरिया ,निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा मिलेगी । सीएमओ ने बताया कि आज से ही जेई वैक्सीनेशन का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया और बताया कि इसमें कोरोना काल में छूटे 14 हजार बच्चों को जेई वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है रविवार को छोड़ बाकी दिन का जेई का टीकाकरण किया जाएगा । डॉ.प्रतिभा गुप्ता विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन के नेतृत्व में मेडिकल कालेज के विशेषज्ञों डाक्टरों द्वारा चिकित्सीय सेवाए प्रदान की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर आरके देव , डॉ.प्रतिभा गुप्ता विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन , डॉ. के.के सिंह अधीक्षक पीएचसी मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वीपी सिंह , बीपीएम पुराबाजार मो. अफजल , मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे है ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya