बाल स्वास्थ्य पोषण माह का डीएम ने किया शुभारभ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कैम्प में 26 बच्चों को दी गयी बिटामिन ए की खुराक

अयोध्या। जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेतिया में कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारम्भ जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने बच्चो को विटमिन ए की दवा पिलाकरकिया। इस अवसर पर उन्होने कहा शिविर में आये बच्चो को विटमिन ए की खुराक अवश्य दी जाए और बाल स्वास्थ्य पोषण माह के प्रति लोगो को जागरूक किया जाये। शिविर में 26 बच्चो को विटामिन ए की खुराक दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी वी दिवेदी ने बताया बाल स्वास्थ्य पोषण माह के द्वितीय चरण का आयोजन आज से 18 दिसंबर बुधवार से 18 जनवरी 2020 शनिवार तक किया जाएगा। अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के करीब 3 लाख 6 हजार बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित शत प्रतिशत बच्चो को आच्छादन किया जाना है यह कार्यक्रम महीने के पहले बधुवार को सभी सब सेन्टरों पर व बुधवार और शनिवार को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिला अधिकारी व नोडल डॉ.आर.के देव ने बताया 9 माह से पांच वर्ष तक के बच्चों मे मृत्यु दर मे कमी, बीमारी की दर में कमी व कुपोषण से बचाव के लिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह का द्वितीय चरण चलेगा। जिसके लिए विभागीय स्तर से पूरी तैयारियां जोरों शोर पर चल रही है। इस दौरान लक्षित बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के साथ ही उनका टीकाकरण भी कराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लक्षित बच्चो को विटामिन ए की खुराक के साथ ही बच्चों का टीकाकरण और अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका बेहतर उपचार करना या उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र तक पहुंचाने के साथ ही स्तनपान को बढ़ावा देना और आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। विटामिन ए की कमी से अंधापन, आंखों में सूखापन, रूखे बाल, सूखी त्व्चा, बार-बार सर्दी-जुकाम, थकान, कमजोरी, नींद न आना, रतोंधी, निमोनिया और वजन में कमी होने जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं। ऐसे विटामिन ए की कमी से अंधापन, आंखों में सूखापन, रूखे बाल, सूखी त्वीचा, बार-बार सर्दी-जुकाम, थकान, कमजोरी, नींद न आना, रतोंधी, निमोनिया और वजन में कमी होने जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं। ऐसे में इन रोगों से ग्रस्त रहने से बचने के लिए शरीर में विटामिन ए की कमी की पूर्ति करना काफी आवश्यक हो जाता है.सब्जियों और फलों के सेवन से आसानी से विटामिन ए की पूर्ति की जा सकती है। शरीर में विटामिन ए की भरपाई करने के लिए अंडा, दूध, गाजर, पीली या नारंगी सब्जियां, पालक, स्वीट पोटेटो, पपीता, दही, सोयाबीन और दूसरी पत्तेदार हरी सब्जियां का सेवन किया जा सकता है। इस मौके पर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी,वी दिवेदी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्बन डॉ. ए के सिंह ,जिला अधिकारी व नोडल डॉ.आर.के देव जिला मलेरिया अधिकारी एम्.ए खान रडीसीपीएम् अमित कुमार,अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट चरणजीत ,मनोज त्रिपाठी ,जिला समन्वयक शुशील वर्मा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्स एएनएम् और आशा बहुएं मौजूद थी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya