रमजान को लेकर मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ डीएम ने की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा-मस्जिदों में एक या दो ही लोग अदा करें नमाज

अयोध्या। 25 अप्रैल से पवित्र रमजान का महीना शुरू होकर 24 मई तक चलेगा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओ के साथ बैठक में उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मुस्लिम संप्रदाय के लोग चंद्र दर्शन के अनुसार अपने पवित्र रमजान माह की शुरुआत करते है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं से अपील की, कि वे इस पवित्र माह में रोजे के दौरान समाज की प्रदेश की एवं देश की भलाई के लिए ,कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा के लिए, दुआ करें। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित धर्मगुरुओं से यह भी अपील की, कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से वार्ता कर प्रातः काल की शहरी तथा सायंकाल प्रतिदिन रोजा इफ्तार अपने अपने घरों पर ही करें। सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार बिल्कुल न करें। इस समय पूरा देश प्रदेश शहर लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है और हर देश की सरकार ,शासन एवं प्रशासन अपने लोगों को इस संक्रमण से बचाने में लगा है क्योंकि कोरोना वायरस ऐसा वायरस है जो एक दूसरे के संपर्क से फैलता है। उन्होंने धर्मगुरुओं से यह भी अपील की मस्जिदों में 1 या 2 ही लोग नमाज अदा करें। मस्जिदों में अत्यधिक भीड़ से वहां निवास करने वाले के लिए खतरे का सबब बन सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से एक ही संक्रमित व्यक्ति हजारों व्यक्तियो को संक्रमित कर सकता है। परिवार का एक ही सदस्य संक्रमित होने पर ,पूरे परिवार को कोरोना वायरस का संक्रमण दे सकता है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि हम अपने घरों में ही रह कर पांचो टाइम की नमाज अदा करने के साथ सायं काल परिवार के सदस्यों के साथ ही रोजाअफ्तार करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी धर्म गुरुओं से कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र के प्रभावशाली है और लोग आपकी बातों को अच्छी तरह से मानते हैं। आप सभी से गुजारिश है कि आप लोग जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग करें। लोगो को घरों में रहने के लिए कहे। उन्होंने हर अजान के बाद लोगो से घरों में रहने,गलियों में न निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, हाथो को साबुन से धोते रहने, साफ सफाई बना रहै, इसे देखने की अपील की। जो व्यवस्था वर्तमान में चल रही है उसका पालन करने की भी अपील की है। जिलाधिकारी ने शिया संप्रदाय से भी अपील की है कि इस संकट की घड़ी में फिलहाल 19वीं 20वीं और 21वीं को निकलने वाले जलूस को भी जनहित में स्थगित रखें। जिलाधिकारी ने इस संकट की घड़ी में आप सभी ने खाद्य सामग्री सहित जो सहयोग दिया है वह प्रसंसानिये है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि शासन एवं प्रशासन का यह प्रयास है हम-आप, हमारा परिवार तथा हमारे समाज के लोग सभी सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें, इसी वजह से शासन ने लॉक डाउन लगाया है। बैठक में उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक स्वर में प्रशासन और स्वास्थ् विभाग के दिशा निर्देश व जारी एडवाइजरी का पालन स्वयं करने के साथ अपने क्षेत्र में हर किसी से पालन कराने के लिए आश्वासन दिया। धर्मगुरुओं ने कहा कोरोना वायरस किसी धर्म, अमीरी-गरीबी में कोई भेद नहीं करता है। हमें तो बचना ही है साथ ही अपने तथा अपने क्षेत्र के लोगो को भी बचाना है। उपस्थित धर्मगुरुओं ने एक स्वर में जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग करने की आश्वासन दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर,डॉ वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सहित शमसुल, कमर कादरी, मोहम्मद इस्माइल, डॉक्टर नजमुल हसन गनी, मौलाना सुल्तान अशरफ, हाजी मोहम्मद हनीफ, सिराजउल हक ,जमाल खान ,मोहम्मद कमर कामिल, हसनैन ,हामिद जफर ,जाकिर हुसैन पाशा ,जफर अब्बास, मुनीर अहमद, मोहम्मद फरीद कुरेशी, अहमद अफजाल, अहमद वारसी, जाहिद खां वारसी, मोहम्मद सदरे आलम, मोहम्मद बशीर खान, गुलाम अली, आदि. मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya