Breaking News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी व मोहर्रम को लेकर डीएम ने की बैठक

एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को स्थल व रूट का दौरा कर होने वाले कार्य की सूची व प्लान बनाकर कमियों को दूर करनें का दिया निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी/गणेश चतुर्थी के शोभायात्रा/मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम एवं मोहरर्म पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों, दुर्गापूजा/गणेश पूजा समिति की पदाधिकारियों तथा शिया एवं सुन्नी समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इसमें जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगो के सुझाव/विचार आयें है वो पूर्व की व्यवस्था की भांति बेहतर ढंग से किया जायेगा तथा व्यवहारिक रूप से जितना सम्भव होगा वह शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग, पीडब्लूडी, नगर निगम, नगर निकाय के ईओ, डीपीआरओ, तथा उप जिलाधिकारियों से जो अपेक्षायें की गयी हैं उसे समय से पूर्ण कर लें। उन्होनें एसडीएम, क्षेत्राधिकारी व सम्बन्धित विभागों को टीम बनाकर प्रत्येक स्थल व रूट का दौरा कर होने वाले कार्य की सूची व प्लान बनाकर कमियों को दूर करने तथा समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रो में बैठक करने के निर्देश दिये। इस कार्य के लिए पूरे अयोध्या क्षेत्र को 05 सेक्टर में विभाजित कर सभी में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है। कन्ट्रोल रूम 01 से 02 दिन में क्रियाशील हो जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आप लोगो की मुस्तैदी और मौजूदगी में कोई कमी न आने दें यह हमारे लिए मददगार होगी तथा आप स्थानीय अधिकारी से एवं मुझसे से भी कोई गोपनीय सूचना हो तो अदान-प्रदान कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 23 व 24 अगस्त से 29 अगस्त मूर्ति विसर्जन तक तथा श्रीकृष्ण गणेश चतुर्थी 02 सितम्बर से 12 सितम्बर मूर्ति विसर्जन तक है।
बैठक में पूजा समितियों के पदाधिकारियों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी/श्री गणेश विनायक चतुर्थी के मोहल्लों/स्थलों पर आवश्यक जलापूर्ति, प्रकाश, चूना छिड़काव तथा सफाई आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने, शोभायात्रा मार्ग में सभी लाइटों को ठीक करानें, छुट्टा जानवरों को हटाने, सड़को के गढ्ढे समय से भरवाने तथा जूलूस के दौरान एम्बुलेन्स तथा चिकित्सा स्टाफ आदि मांगे की गयी। ताजिया कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मोहर्रम की मोहल्लों/स्थलों पर आवश्यक जलापूर्ति, प्रकाश, चूना छिड़काव तथा सफाई, जुलूस के रास्ते में पेड़ो की लटकी हुई डाल कटवाने, नवीं मोहर्रम के दिन चैक में एक टैंकर तथा एम्बुलेन्स स्टाफ की व्यवस्था, दसवीं मोहर्रम में बड़ीबूआ और खुर्द महल पर एक-एक टैंकर, वजीरगंज में एक एम्बुलेन्स आदि व्यवस्थाओं को करने का अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम अयोध्या/कैन्ट बोर्ड को मोहल्लों के रासतों की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव, नलकूपों से जलापूर्ति/टैंक आदि से पेयजल की व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने, विद्युत विभाग को त्योहार के अवसर पर अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करनें तथा ढीले तारों को कसानें एवं मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने, स्वास्थ विभाग को आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करानें, प्रान्तीय खण्ड लोनिवि को मोहल्लांे/पण्डालों/जुलूस के मार्गो पर पड़ने वाली विभागीय सड़को की आवश्यकतानुसार मरम्मत तथा पुलिस विभाग को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पर्व के दौरान पुलिस की उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम सिटी वैभव शर्मा ने दुर्गापूजा कमेटी से अनुरोध किया कि चैक पर द्वार छोटा है इसलिए मूर्तियों की अधिकतम ऊचांई मयट्रेकटर व ट्राली 13 फिट से ऊपर न हो, रंग व अबीर से जो परहेज करता हो उस पर रंग व अबीर न डालें, डीजे पर अश्लील गाने व तेज ध्वनि में न बजायें। पंडाल सड़क से हटकर लगाये जिससे आवागमन बाधित न हो। पंडाल के आस-पास धू्रमपान निषेद रखें। कमेटी पंडाल वाइज वालेनटियर की सूची उपलब्ध करायें।
एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जहां प्रतिमायें स्थापित होंगी वहां वालेंटियर अवश्य रहें। गलत सूचना का तत्काल खडंन करें अफवाहों पर ध्यान न दें न ही अफवाहें फैलायें। विसर्जन हेतु, नावें, जल पुलिस व पुलिस बल के साथ-साथ सभी आवश्यक व्यवस्थायें रहेंगी। बैठक मंे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, एडीएम सिटी वैभव शर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व जीएल शुक्ला, सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव, एसपी सिटी विजय पाल सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारी, विजय कुमार गुप्ता, मनोज जायसवाल, प्रेम नरायण राय,ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मुनीर आब्दी, मंजर मेंहदी तथा मेला समितियों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.